24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: CUJ को नैक ‘A’ ग्रेड, वीसी प्रो केबी दास ने बताया 4 वर्षों की मेहनत का नतीजा

Good News: सीयूजे (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) को नैक 'ए' ग्रेड मिला है. सीयूजे के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी की मेहनत से नैक 'ए' ग्रेड मिला है. पिछले चार वर्षों से की गयी मेहनत का नतीजा दिख रहा है. नैक मूल्यांकन में 'बी' ग्रेड से आगे बढ़कर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय 'ए' ग्रेड में पहुंच गया है.

Good News: सीयूजे (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) को हाल ही में किए गए नैक मूल्यांकन में ‘ए’ ग्रेड मिला है. सीयूजे के कुलपति (वीसी) प्रो क्षिति भूषण दास ने रिपोर्ट को विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए अपनी खुशी जताई. उन्होंने सभी से विश्वविद्यालय को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सीयूजे ने पिछले चार वर्षों में सभी की मेहनत से काफी ऊंचाई प्राप्त की है और उसकी झलक इस नैक मूल्यांकन में दिखाई दे रही है. सीयूजे के वीसी प्रो केबी दास ने कहा कि सीयूजे अब ‘बी’ ग्रेड से आगे बढ़कर ‘ए’ ग्रेड तक पहुंच गया है. उन्होंने विश्वविद्यालय में एनईपी-2020, रिक्रूटमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कैंपस शिफ्टिंग समेत अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने पर सभी के सहयोग की सराहना की.

सीयूजे को और बेहतर बनाने पर दिया जोर


सीयूजे नैक समन्वयन समिति के अध्यक्ष प्रो केबी पंडा भी कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने सभी के कार्यों को सराहा और खुशी जताई. उन्होंने कहा कि हम सभी और अच्छा कर सकते हैं. उन्होंने मूल्यांकन के आधार पर विश्वविद्यालय को और बेहतर बनाने पर जोर दिया और इसके लिए सबसे सहयोग मांगा.

इन्होंने भी की सभी की सराहना


आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो रतन कुमार डे ने सभी को शुभकामनाएं दीं और आगे अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया. सीयूजे के कुलसचिव के कोसल राव ने सभा का समन्वयन किया और सभी को बधाई दी. सभी प्रोफेसर, शिक्षेतर कर्मचारियों और विद्यार्थियों के कार्यों को सराहा और बेहतरी के लिए कार्य करने को कहा. उन्होंने कुलपति के नेतृत्व में सीयूजे के ब्रांड को स्थापित करने के लिए कहा और इस कार्य में सभी के सहयोग की कामना की. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, वित्त अधिकारी पीके पांडा, परीक्षा नियंत्रक बीबी मिश्रा, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश, बंद रहीं दुकानें, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में प्रचंड गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, अगले 6 दिन झमाझम बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel