23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google CEO Salary: IIT से पढ़ाई…और अब इतनी कमाई, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान

Google CEO Salary: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सैलरी जानकर आप हैरान रह जाएंगे. भारत के आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद आज वह करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. उनकी सैलरी में बेस पे, बोनस और स्टॉक्स शामिल हैं. जानिए कितनी है उनकी कुल कमाई और क्या है इसमें खास.

Google CEO Sundar Pichai Salary in Hindi: सुंदर पिचाई आज दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक हैं. पिचाई को Google और इसकी मूल कंपनी अल्फाबेट इंक के सीईओ के रूप में वे अपने नेतृत्व के लिए जाना जाता है. उनकी कहानी छात्रों के लिए विशेष रूप से प्रेरणादायक है जो साबित करती है कि कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ किसी की पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना सफलता संभव है. इसलिए आइए जानते हैं सुंदर पिचाई की शिक्षा, सैलरी (Google CEO Salary) और उनकी सफलता के बारे में.

सुंदर पिचाई का जीवन और शिक्षा (Sundar Pichai Salary in Hindi)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के अनुसार, सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का जन्म 12 जुलाई 1972 को भारत के तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था. वे एक साधारण घर में पले-बढ़े, जहां उनके पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में काम करते थे और उनकी मां एक स्टेनोग्राफर थीं. सीमित संसाधनों के बाद भी पिचाई ने एकेडमिक में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने चेन्नई के जवाहर विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॅजी (IIT) खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

यह भी पढ़ें- Randeep Hooda Education: जाट मूवी के ‘राणातुंगा’ कितने पढ़े-लिखे हैं? शानदार है एजुकेशन जर्नी

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से किया मास्टर (Sundar Pichai Education in Hindi)

सुंदर पिचाई ने संयुक्त राज्य अमेरिका में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से मैटेरियल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए भी किया है, जहां उन्हें एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए सीबेल स्कॉलर और पामर स्कॉलर नामित किया गया था.

सुंदर पिचाई का करियर  (Sundar Pichai in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुंदर पिचाई का सैलरी पैकेज की बात करें तो जनवरी 2025 तक सुंदर पिचाई की सालाना कमाई तकरीबन 280 मिलियन डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग 2,400 करोड़ रुपये के बराबर है. उनकी कमाई में बेस सैलरी, बोनस और स्टॉक पुरस्कार शामिल हैं. हालांकि उनके वेतन का एक बड़ा हिस्सा स्टॉक के रूप में आता है जो कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर कई वर्षों तक चलता है.सुंदर पिचाई का भारत के एक छोटे से शहर से Google के CEO बनने तक का सफर दृढ़ता, समर्पण और निरंतर सीखने की कहानी है. 

सुंदर पिचाई की सैलरी कितनी है? (Google CEO Salary in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंदर पिचाई का पैकेज दुनिया में सबसे अधिक है. अल्फाबेट की आधिकारिक फाइलिंग के अनुसार, 2022 में उनका कुल कंपनसेशन लगभग $226 मिलियन था. इसमें $2 मिलियन बेस सैलरी, बोनस और स्टॉक पुरस्कार शामिल हैं। हालांकि उनके वेतन का एक बड़ा हिस्सा स्टॉक के रूप में आता है जो कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर कई वर्षों तक चलता है.सुंदर पिचाई का भारत के एक छोटे से शहर से Google के CEO बनने तक का सफर दृढ़ता, समर्पण और निरंतर सीखने की कहानी है. 

यह भी पढ़ें- SPG Commando Salary: जिन कमांडो से घिरे रहते हैं PM मोदी…उन्हें मिलती है इतनी सैलरी और अन्य सुविधाएं

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel