24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Haryana CET 2025: अब तीन साल तक मान्य रहेगा स्कोर, रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला

Haryana CET 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ग्रुप C और D पदों के लिए आयोजित यह परीक्षा तीन साल बाद हो रही है. स्कोर तीन वर्षों तक मान्य रहेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2025 है.

Haryana CET 2025: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह परीक्षा ग्रुप C और ग्रुप D पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

रात 11:59 बजे खुला पोर्टल, पहली ही रात में हजारों ने किया आवेदन

एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि रजिस्ट्रेशन पोर्टल 29 मई की रात 11:59 बजे लाइव कर दिया गया. सिर्फ दो घंटे में ही लगभग 8976 उम्मीदवारों ने पोर्टल विज़िट किया और हजारों ने आवेदन भी कर दिया. आयोग ने इस उत्साह का स्वागत किया है.

कहां और कैसे करें आवेदन

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में होगा. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 14 जून 2025 तय की गई है.

तीन साल बाद फिर हो रही है CET परीक्षा

CET परीक्षा तीन साल बाद दोबारा आयोजित हो रही है. पहली बार यह परीक्षा वर्ष 2022 में हुई थी. अब 2025 में दूसरी बार इसका आयोजन हो रहा है. हरियाणा सरकार के अलग-अलग विभागों में ग्रुप C और D पदों पर भर्ती अब CET के जरिए ही होगी.

स्कोर तीन वर्षों तक मान्य

CET 2025 का स्कोर तीन साल तक वैध रहेगा. इस दौरान उम्मीदवार इस स्कोर के आधार पर विभिन्न भर्तियों के लिए योग्य माने जाएंगे. अगर कोई उम्मीदवार चाहे तो वह स्कोर सुधारने के लिए परीक्षा को फिर से दे सकता है.

योग्यता और आयु सीमा

  • ग्रुप C पदों के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है.
  • ग्रुप D पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास तय की गई है.
  • आयु सीमा 18 से 42 वर्ष रखी गई है.
  • SC, ST, OBC, अविवाहित महिलाएं, विधवा और भूतपूर्व सैनिकों को 5 साल की छूट मिलेगी.

कितना है परीक्षा शुल्क?

  • सामान्य वर्ग (General) के उम्मीदवारों को ₹500 शुल्क देना होगा.
  • SC, BC और EWS वर्ग के लिए शुल्क ₹250 रखा गया है.
  • शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकेगा.

Also Read: Success Story: देश की पहली महिला पैरा कमांडो बनी हरियाणा की शेरनी, हिम्मत और जूनून से रचा इतिहास!

Also Read: Success Story: खपड़े के घर से सरकारी बंगला! नवोदय की स्टूडेंट छाया BPSC के बाद UPSC पास

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel