23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HBSE 12th Result 2025 OUT: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 85.66 प्रतिशत छात्र सफल

HBSE 12th Result 2025 OUT: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है. छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. वहीं, 10वीं कक्षा का परिणाम 15 मई को घोषित किया जाएगा.

HBSE 12th Result 2025 OUT: बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है. सभी विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण भरने होंगे. इस वर्ष 12वीं की परीक्षाएं मार्च 2025 में आयोजित की गई थीं, जिनमें लाखों छात्रों ने भाग लिया था. बोर्ड ने समय पर मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्धारित तिथि पर परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने बताया कि इस बार का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा है. साथ ही, विज्ञान, वाणिज्य और कला संकायों में छात्रों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. टॉप करने वाले छात्रों की सूची भी बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी.

कैसे चेक करें HBSE हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ?

  • ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर New Updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब HBSE Haryana Board 12th Result 2025 पर जाएं.
  • अगले पेज पर रोल नंबर और रोल कोड डालकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करते ही मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • मार्कशीट चेक करने के बाद प्रिंट ले सकते हैं.

परीक्षा परिणाम में जींद जिला रहा शीर्ष पर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला जींद ने टॉप किया है. इस वर्ष परीक्षा में कुल पास प्रतिशतता के आंकड़े इस प्रकार रहे:

  • राजकीय विद्यालयों की पास परसेंटेज: 84.67% प्रतिशत
  • प्राइवेट विद्यालयों की पास परसेंटेज: 86.98 प्रतिशत
  • ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास परसेंटेज: 85.94% प्रतिशत
  • शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास परसेंटेज: 85.03% प्रतिशत

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, जिला जींद ने सर्वाधिक पास प्रतिशतता के साथ राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि जिला नूंह का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा और वह सबसे निचले स्थान पर रहा.

Also Read: Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की बेटी ने UPSC में रचा इतिहास, हिन्दी मीडियम से टॉपर, विकास दिव्यकीर्ति भी हुए फैन 

Also Read: Success Story: परिवार में भरे हुए हैं IAS और IPS, पिता चुनाव आयुक्त, बेटियों के साथ दामादों ने UPSC में गाड़ा झंडा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel