Paper Leak: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2025 सत्र की 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा को पूरे राज्य में रद्द कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा रद्द करने का कारण पेपर लीक की आशंका है. यह मामला चंबा जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चौहारी में सामने आया, जहां शिक्षकों ने गलती से 12वीं कक्षा का अंग्रेजी प्रश्नपत्र खोल दिया, जबकि उस दिन 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा आयोजित होनी थी. बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 7 मार्च को 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा निर्धारित थी, जबकि 8 मार्च को 12वीं कक्षा की परीक्षा होनी थी.
शिकायत हुई थी दर्ज
बोर्ड की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 7 मार्च को एक गुमनाम शिकायत मिली, जिसमें बताया गया कि 12वीं कक्षा का अंग्रेजी प्रश्नपत्र समय से पहले खोल दिया गया था. शिकायत मिलने के बाद, बोर्ड ने तुरंत जांच शुरू की. इस दौरान, “एग्जाम मित्र ऐप” से मिले वीडियो सबूतों के आधार पर इस गलती की पुष्टि हुई. यह ऐप हाल ही में परीक्षा की सुरक्षा बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
बोर्ड ने तुरंत रद्द की परीक्षा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव विशाल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा नियमावली, 1993 (संशोधित 2017) के अनुच्छेद 2.1.2 के तहत 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा को तुरंत रद्द करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखना बोर्ड की प्राथमिकता है और किसी भी तरह की सुरक्षा चूक को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
अब कब होगी परीक्षा ?
बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में बताया कि नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और अपने स्कूलों से जानकारी लेते रहें.