24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Himachal Pradesh में 12वीं का नतीजा आउट, पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं के तीनों स्ट्र्रीम के नतीजे आउट कर दिए हैं. इनमें टॉपर्स अलग-अलग हैं.

Himachal Pradesh Board (HPBOSE) की 12वीं कक्षा में फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. बोर्ड ने 29 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में HPBOSE बोर्ड ने टॉपरों के नाम का ऐलान किया. बीते साल साइंस में ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6 फीसदी अंक के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया था. वहीं वृंदा ठाकुर 98.4 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर रही थीं. आर्ट्स में तरनिजा शर्मा ने 97.4 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया था.

hpbose.org पर अपने अंक देख सकते हैं

छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके hpbose.org पर अपने अंक देख सकते हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम – साइंस, आट्र्स और कॉमर्स के परिणाम एकसाथ आउट किए हैं.

1 मार्च से 28 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षा थी

HPBOSE ने 1 मार्च से 28 मार्च के बीच कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा कराई थी. बीते साल 12वीं के परिणाम मई में आए थे. बीते साल एचपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 1,05,369 छात्र बैठे थे, जिनमें 83,418 यानी 79.74 प्रतिशत ने परीक्षा पास की थी.

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
रिजल्ट वाला पेज खोलें और कक्षा 12 का परिणाम चुनें.
अपना रोल नंबर डालें और लॉगइन करें.
अपने स्कोर जांचें और डाउनलोड करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel