HRRL recruitment 2025 : एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) में असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट अकाउंट इंजीनियर, जूनियर एग्जीक्यूटिव एवं असिस्टेंट ऑफिसर समेत 131 पदों पर भर्ती की जायेगी. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 131
इंजीनियर-केमिकल (प्रोसेस) 42
सीनियर इंजीनियर प्रोसेस 9
असिस्टेंट इंजीनियर मेकेनिकल 5
इंजीनियर-मेकेनिकल 6
सीनियर मैनेजर फाइनेंस 5
सीनियर इंजीनियर मेकेनिकल 9
जूनियर एग्जीक्यूटिव- फायर एंड सेफ्टी 8
अन्य पदों का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आवश्यक योग्यता
इंजीनियर-केमिकल (प्रोसेस) एवं सीनियर इंजीनियर प्रोसेस पदों के लिए केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 4 वर्षीय बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन से छह वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
इंजीनियर-मेकेनिकल पद के लिए मेकेनिकल/ मेकेनिकल एवं प्रोडक्शन/ प्रोडक्शन में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता एवं कार्यानुभव का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : BHEL recruitment 2025 : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में आर्टिसन की 515 वेकेंसी
आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार 25 से 42 वर्ष है. पद के अनुसार तय आयु सीमा एवं आरक्षरित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में मिलनेवाली छूट का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
वेतन
जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 8.29 लाख, असिस्टेंट इंजीनियर/ऑफिसर पदों के लिए 10.97 लाख, इंजीनियर/ऑफिसर पदों के लिए 13.66 लाख, सीनियर इंजीनियर/ ऑफिसर पदों के लिए 16.70 लाख और सीनियर मैनेजर पदों के लिए 22.67 लाख सालाना सीटीसी निर्धारित है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 10 अगस्त, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://hrrl.in/Hrrl/PDFs/current-openings/Detailed_hrrljuly25.pdf