23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IAS Best Teacher: ये हैं UPSC टॉपर्स की असली ‘गुरु मां’, Shubhra Ranjan के पढ़ाने का अंदाज देख हो जाएंगे फैन

IAS की तैयारी में सही मार्गदर्शन सबसे जरूरी होता है और Shubhra Ranjan को UPSC टॉपर्स की 'गुरु मां' यूं ही नहीं कहा जाता. उनका पढ़ाने का तरीका, करंट अफेयर्स की गहराई और PSIR में पकड़ UPSC स्टूडेंट्स के लिए वरदान जैसी है. हजारों छात्रों ने उनकी कोचिंग से सफलता पाई है. आइए जानते हैं IAS Best Teacher के बारे में.

IAS Best Teacher in Hindi: अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आप अपने लिए बेस्ट कोचिंग या कोच तलाश रहे होंगे. क्योंकि UPSC की तैयारी में गाइडेंस और सही मार्गदर्शन बहुत जरूरी होता है. ऐसे में कुछ शिक्षक अपनी पढ़ाई के अंदाज और छात्रों से जुड़े रहने के कारण खुद एक नाम बन जाते हैं. ऐसी ही एक पॉपुलर टीचर हैं शुभ्रा रंजन और उन्हें IAS की तैयारी करने वाले ‘गुरु मां’ के नाम से जानते हैं. उन्होंने हजारों छात्रों को UPSC के लिए तैयार किया है और उनका पढ़ाने का तरीका आज भी लाखों छात्रों की पहली पसंद है. आइए जानते हैं IAS Best Teacher Shubhra Ranjan के बारे में.

शुभ्रा रंजन कौन हैं? (IAS Best Teacher)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभ्रा रंजन एक जानी-मानी UPSC शिक्षक हैं और वह PSIR (Political Science & International Relations) की तैयारी के लिए फेमस हैं. उनका नोट्स और पढ़ाने का तरीका टॉपर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. पाॅलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस सब्जेक्ट की पढ़ाई को लेकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है.

पढ़ाने का तरीका और खासियत (UPSC IAS Best Teacher)

  • शुभ्रा रंजन क्लास में सिर्फ पढ़ाती नहीं हैं बल्कि स्टूडेंट्स से संवाद करती हैं
  • वह हर टॉपिक को कंटेम्पररी एग्जाम्पल से जोड़कर समझाती हैं
  • उनके द्वारा तैयार किया गया PSIR का हैंडराइटन नोट्स आज भी लाखों छात्र फॉलो करते हैं
  • उनकी कक्षाओं में करंट अफेयर्स का गहराई से विश्लेषण किया जाता है, जिससे आंसर राइटिंग स्किल्स मजबूत होते हैं.

टॉपर्स की पसंद (IAS Best Teacher Shubhra Ranjan)

IAS टॉपर सहित कई अन्य छात्र शुभ्रा रंजन के नोट्स और गाइडेंस को अपनी सफलता का क्रेडिट देते हैं. वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में क्लास देती हैं. 

यह भी पढ़ें- Success Story: IIT और NIT नहीं…इस कॉलेज से पढ़ाई कर हासिल की Google में नौकरी

यह भी पढ़ें- Success Story: हजारों बच्चों को UPSC क्रैक कराने वाले Vikas Divyakirti की कितनी थी रैंक? क्या खुद बने थे IAS

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel