24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 Sign, लाखों की बर्बादी बची…बराती न टेंट का झंझट, सिर्फ 2000 के खर्च में एक-दूसरे के हुए IAS-IFS

IAS IFS Marriage 2025: IAS प्रियांशा गर्ग और आईएफएस गौरव शर्मा ने बिना किसी तामझाम और लाखों के खर्च के बगैर एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. बिना बारात, बैंड और टेंट के सादगी से हुई ये शादी अब लोगों के लिए चर्चा का विषय बन चुकी है. प्यार, समझ और समर्पण की ये कहानी सोशल मीडिया पर छाई है. आइए जानें इसके बारे में विस्तार से.

IAS IFS Marriage 2025 in Hindi: जब किसी की शादी की बात होती है तो खूब ताम-झाम और लाखों के खर्च की चर्चा शुरू हो जाता है. वर्तमान में कुछ शादियों का खर्चा तो करोड़ों तक पहुंचता है. हालांकि, जब किसी IAS-IFS अधिकारी की शादी के बारे में सुना या देखा होगा तो हजारों की भीड़, खूब सजावट और गाना-बजाना और मेहमानों से भरी महफिल ही नजर आई होगी. लेकिन हाल ही में एक ऐसी शादी हुई जिसकी चर्चा खूब है और यह ट्रेंडिंग भी है. ये कहानी है एक IAS और IFS अधिकारी की, जिन्होंने बिना तामझाम सिर्फ 2000 से 3000 रुपये खर्च कर शादी रचाई. दोनों के बारे में यहां विस्तार से.

IAS IFS Marriage 2025: जब दो अधिकारी मिले

इस कहानी की शुरुआत होती है IAS प्रियांशा गर्ग (Priyansha Garg) की सोशल मीडिया पोस्ट से. उनकी लिंक्डइन (linkedin) पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि IFS गौरव (Gourav) और मैंने अब तक हजारों सरकारी कागजों पर साइन किए होंगे, लेकिन 23 अप्रैल 2025 को किए गए एक साइन की अहमियत सबसे ज्यादा थी. उस दिन न कोई बड़ा समारोह था, न बारात और न ही सजी-धजी सजावट. बस हम दोनों, हमारे माता-पिता और जिला कलेक्टर ऑफिस के कुछ कर्मचारी मौजूद थे.

IAS IFS Marriage 2025: शादी का समारोह नहीं, सादगी से भरा सफर

पोस्ट में आगे कहा कि अपने माता-पिता को मनाकर सिर्फ कोर्ट मैरिज करना आसान नहीं था. जहां लोग मेहमानों की लिस्ट बनाते हैं, हमने इसे 4 लोगों तक सीमित कर दिया. ये फैसला लेना किसी बड़े बदलाव जैसा ही था.

IAS IFS Marriage 2025: माता-पिता का भी सपोर्ट

हमने सादगी को चुना. हमारे विचारों, प्यार और सपोर्ट ने सबको धीरे-धीरे मना लिया. शायद वो हमारे मिनिमलिस्ट सोच से सहमत हो गए और अंत में उन्होंने हमें पूरी तरह सपोर्ट किया.

यह भी पढ़ें- 4 साल की तपस्या…12 घंटे पढ़ाई, 17 में IIT टॉपर, अब यहां बिखेर रहे चमक

IAS IFS Marriage 2025: ये साइन था जिंदगी की शुरुआत

ये शादी हमारे लिए सिर्फ कागज पर एक साइन नहीं थी बल्कि एक नया अध्याय शुरू करने की शुरुआत थी. सादगी, समझ और एक-दूसरे के साथ के साथ। हमारे माता-पिता भी इस फैसले में साथ खड़े रहे, यही हमारी असली जीत रही.

IAS IFS Marriage 2025: सोशल मीडिया पर ट्रेंड

सिंपल तरीके से शादी करने के बाद दोनों के लिए सोशल मीडिया पर बधाई के साथ-साथ अन्य चर्चाएं भी तेज हो गईं. कुछ ने कहा कि ये IAS-IFS कपल एक रोल मॉडल बनकर उभरे हैं. इस जोड़ी ने दिखाया कि ‘कम में भी बहुत कुछ हो सकता है’, बस इरादा साफ और दिल सच्चा होना चाहिए.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel