IBPS recruitment 2025 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल बैंकिंग ने अपने अंतर्गत आनेवाले पब्लिक सेक्टर बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (स्केल-I) के कुल 1007 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों को कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के माध्यम से भरा जायेगा.
कुल पद 1007
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (स्केल-I)
आईटी ऑफिसर 203
एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर 310
राजभाषा अधिकारी 78
लॉ ऑफिसर 56
एचआर/ पर्सनल ऑफिसर 10
मार्केटिंग ऑफिसर 350
आवेदन के लिए योग्यता
आईटी ऑफिसर पद के लिए कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशंस/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन आदि संबंधित विषयों में चार वर्षीय इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ने स्नातक स्तर पर डोएक ‘बी’ लेवल किया हो.
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफियर पद के लिए एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ एनिमल हसबेंडरी/ वेटनरी साइंस/ डेयरीसाइंस/ फिशरी साइंस आदि विषयों में चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : Indian Navy recruitment : इंडियन नेवी में होगी नेवल सिविलियन स्टाफ के 1110 पदों पर नियुक्ति
आयु सीमा
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (स्केल- I) के तहत आनेवाले सभी पदों पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
वेतनमान
स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए स्केल-I के अनुसार 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 बेसिक वेतन निर्धारित किया गया है.
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों पर आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जायेगा. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होगा, जो 150 अंकों की होगी. इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (लॉ ऑफिसर एवं राजभाषा अधिकारी के लिए जनरल अवेयरनेस विद स्पेशल रिफरेंस टू बैंकिंग इंडस्ट्री) पर आधारित 125 प्रश्न पूछे जायेंगे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. मुख्य परीक्षा 60 अंकों की होगी, जिसमें प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित 60 प्रश्न पूछे जायेंगे. इन दो चरणों को पास करनेवाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आइबीपीएस की वेबसाइट ibpsonline.ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 जुलाई, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये है.
विवरण देखें : https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed-Advt.-CRP-SPL-XV_Final1.pdf