ICAI CA Topper 2025: “सपनों की ऊंचाई तब तय होती है जब मेहनत की उड़ान लंबी हो.” रांची के डंगराटोली निवासी गौरव खेमका ने यह साबित कर दिखाया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI), नई दिल्ली द्वारा मई 2025 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा में गौरव ने अखिल भारतीय स्तर पर 42वीं रैंक हासिल की है. इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने न सिर्फ रांची परीक्षा केंद्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि शहर और राज्य का नाम रोशन भी किया.
रांची सेंटर के टॉपर्स की लिस्ट में गौरव सबसे आगे
सीए फाइनल परीक्षा के नतीजों में रांची से गौरव खेमका टॉप पर रहे, जबकि रिद्धिमा अग्रवाल द्वितीय, अर्पित राज तृतीय, वंश फोगला चतुर्थ और शिवम लाखोटिया पंचम स्थान पर रहे.
सीए इंटरमीडिएट के भी टॉपर्स ने किया प्रभावित
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में रांची से अभिनव कल्याणी, विदथ भारद्वाज, राधिका काबरा, प्रियांशु कुमार और आराध्य राज ने शीर्ष पांच स्थान प्राप्त किए. इन प्रतिभाशाली छात्रों की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि रांची का शैक्षणिक माहौल अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है.
Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी
Also Read: Success Story: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!