24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIM CAP 2025: 30 जनवरी से शुरू होगी आईआईएम कॉमन एडमिशन प्रोसेस के लिए स्लॉट बुकिंग, यहां देखें प्रोसेस

IIM CAP 2025 Slot Booking: आईआईएम कॉमन एडमिशन प्रोसेस (कैप) के तहत स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू होने जा रही है. यहां देखें सारी डिटेल्स.

IIM CAP 2025 Slot Booking: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने घोषणा की है कि कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) 2025 के तहत स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू हो रही है. इस प्रक्रिया के तहत, 8 प्रमुख IIMs के लिए एक साथ पर्सनल इंटरव्यू (PI) और राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WAT) आयोजित किया जाएगा. ये दोनों टेस्ट उम्मीदवारों की शैक्षिक और पेशेवर क्षमताओं का मूल्यांकन करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे, और IIMs में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया का अहम हिस्सा होंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cap2025.iimbg.ac.in पर जाकर अपनी स्लॉट बुकिंग पूरी कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को पहले अपने उम्मीदवार खाता (candidate account) में लॉगिन करना होगा और फिर उपलब्ध स्लॉट्स में से अपनी सुविधानुसार एक स्लॉट का चयन करना होगा. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सही समय पर अपनी स्लॉट बुकिंग करें, क्योंकि एक बार स्लॉट बुक हो जाने के बाद उसे बदलने की संभावना नहीं होती है.

कैट स्कोर वालों को 45% को मिलेगा वेटेज

आईआईएम बोधगया ने एमबीए प्रवेश मानदंड 2025 की घोषणा कर दी है. आईआईएम बोधगया की एमबीए प्रवेश नीति 2025 के अनुसार, कैट 2024 स्कोर को 45% वेटेज दिया जाएगा. संस्थान का अंतिम चयन कैट 2024 स्कोर, व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई), लिखित योग्यता परीक्षा (डब्ल्यूएटी), कार्य अनुभव और पिछले शैक्षणिक रिकॉर्ड के आधार पर किया जाएगा. इस वर्ष, आईआईएम संबलपुर और आईआईएम रायपुर कैप 2025 से बाहर हो गए हैं और ये दोनों संस्थान अपनी स्वतंत्र प्रवेश प्रक्रिया चला रहे हैं. वहीं, आईआईएम बोधगया द्वारा इस वर्ष कैप 2025 का संचालन किया जा रहा है. सभी 8 आईआईएम अपने-अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कैप 2025 के परिणामों की घोषणा करेंगे.

स्लॉट बुकिंग के विकल्प

  • यदि पहले पसंदीदा शहर के लिए सीटें उपलब्ध हैं, तो उम्मीदवारों को केवल उसी शहर के लिए तिथि स्लॉट चुनने का विकल्प मिलेगा.
  • अगर पहले पसंदीदा शहर के लिए कोई सीट उपलब्ध नहीं होती है, तो उन्हें दूसरे पसंदीदा शहर के लिए विकल्प दिए जाएंगे, और इसी तरह आगे के शहरों के लिए भी.

कितने बजे शुरू होगी स्लॉट बुकिंग ?

शेड्यूल के अनुसार, स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. एमबीए स्पेशलाइजेशन में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार निर्धारित शहर के लिए तिथि और स्लॉट का चयन करना होगा.

Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप

Also Read: Success Story: बिहार की इस बेटी ने गांव वालों का तोड़ा घमंड, पढ़ने से रोका तो UPSC क्रैक कर बनी IAS अफसर

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel