IIRF Rankings 2025 in Hindi: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) जम्मू ने प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) रैंकिंग 2025 में 22वीं रैंक हासिल की है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. रैंकिंग उच्च प्रबंध शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मानकों का मूल्यांकन कर जारी की गई है.
संस्थान के एक प्रवक्ता ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल (सरकारी) ओवरऑल कैटेगरी के लिए रैंकिंग उच्च प्रबंधन शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण मापदंडों के व्यापक मूल्यांकन के आधार पर जारी की गई है.
IIM जम्मू को मिला इतना स्कोर (IIRF Rankings 2025 in Hindi)
आईआईएम-जम्मू को 906.42 का शानदार स्कोर मिला है। इसे कई महत्वपूर्ण पहलुओं में उच्च रैंकिंग दी गई है, जैसे कि:
- प्लेसमेंट प्रदर्शन (नौकरी मिलने के अवसर)
- शिक्षण और सीखने के संसाधन
- शोध और उद्योग के साथ संबंध
- प्लेसमेंट रणनीति और समर्थन
- भविष्य के लिए तैयार करना
- बाहरी नजरिया और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण.
इस आधार पर हासिल की उपलब्धि (IIRF Rankings 2025 in Hindi)
प्रवक्ता ने कहा कि ये रैंकिंग शैक्षणिक उत्कृष्टता (Academic excellence), प्रभावशाली शोध (Impressive research), नई शिक्षण पद्धतियां (Innovative teaching methods) और विश्व स्तरीय प्लेसमेंट सहायता (World-class placement support) के लिए संस्थान (Institute) की मजबूत प्रतिबद्धता (Strong commitment) को दिखाती है. उन्होंने कहा कि भविष्य की दिशा (Future-driven approach) और वैश्विक दृष्टिकोण (Global perspective) पर संस्थान (Institute) का ध्यान ने इसे छात्रों (Students), भर्तीकर्ताओं (Recruiters) और अकादमिक साथियों (Academic peers) के बीच बढ़ती मान्यता (Growing recognition) और सम्मान दिलाया है.
यह भी पढ़ें- Paper Leak: असम में पेपर लीक के बाद 11वीं की सभी राज्य बोर्ड परीक्षाएं रद्द, देखें पूरा मामला
IIM जम्मू के बारे में (IIM Jammu in Hindi)
भारत सरकार ने 2016 में जम्मू और कश्मीर में IIM जम्मू की स्थापना की. IIM जम्मू ने 24 जनवरी 2020 को श्रीनगर में अपना ऑफ-कैंपस खोला. शुरू से ही IIM जम्मू ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality education), उच्च गुणवत्ता वाले शोध (High-quality research), कार्यकारी शिक्षा (Executive education), परामर्श (Consulting) और मजबूत कॉर्पोरेट (Corporate) और अंतर्राष्ट्रीय (International) संबंधों के लिए उच्च मानक (High standards) स्थापित किए हैं.