Table of Contents
IIT ISM Dhanbad Placement: धनबाद-आईआईटी आईएसएम में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान अब तक कुल 910 जॉब ऑफर मिले हैं. ये ऑफर 200 से अधिक कंपनियों द्वारा दिये गये हैं. इनमें से 211 ऑफर प्री-प्लेसमेंट ऑफर के रूप में मिले हैं. वहीं 16 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी के ऑफर मिले हैं. यह जानकारी संस्थान के करियर डेवलपमेंट सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट में दी गयी है. आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक जॉब ऑफर बीटेक प्रोग्राम के छात्रों को मिले हैं. बीटेक कोर्स में 62.87 प्रतिशत, ड्यूल बीटेक में 92.86 प्रतिशत, ड्यूल डिग्री (बीटेक एमटेक) में 75 प्रतिशत, एमएससी में 51.24 प्रतिशत, एमएससी टेक (तीन वर्षीय) में 45 प्रतिशत, एमएससी इंटीग्रेटेड में 71.43 प्रतिशत, एमटेक में 30.35 प्रतिशत और एमबीए कोर्स में 60.66 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है.
बीटेक सीएसई के छात्र सबसे आगे
बीटेक में विभागवार आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक प्लेसमेंट कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को मिले हैं. इस विभाग के 77.85 प्रतिशत छात्रों का अब तक प्लेसमेंट हो चुका है. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (68.18), इलेक्ट्रिकल (62.70), पेट्रोलियम (61.54), इन्वायरनमेंटल साइंस (56.41), मेटलर्जी (55.56), मैकेनिकल एंड माइनिंग मशीनरी (50), मैकेनिकल (48.25), केमिकल (43.14), सिविल (41.07) और माइनिंग (37.74) विभाग के छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है.
ये भी पढ़ें: रांची के दशम जलप्रपात की BLO दीदियां अब दिल्ली में देंगी ट्रेनिंग, CEC ज्ञानेश कुमार ने की सराहना
पीजी प्रोग्राम में भी अच्छा प्रदर्शन
पीजी प्रोग्राम में इंटीग्रेटेड एमटेक (मैथ एंड कंप्यूटिंग) के 78.33 प्रतिशत, अप्लाइड जियोफिजिक्स के 50 प्रतिशत और अप्लाइड जियोलॉजी के 30.77 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. वहीं एमएससी टेक प्रोग्राम में अप्लाइड जियोफिजिक्स के 41.46 प्रतिशत और अप्लाइड जियोलॉजी के 16.67 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. एमएससी प्रोग्राम में केमिस्ट्री विभाग के 46.94 प्रतिशत, मैथ एंड कंप्यूटिंग के 45.83 प्रतिशत और फिजिक्स के 33.33 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. एमबीए प्रोग्राम में बिजनेस एनालिटिक्स के 57.89 प्रतिशत और एमबीए जनरल के 52.38 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली है.
इस वर्ष बना उच्चतम पैकेज का रिकॉर्ड
आईआईटी आईएसएम के बीटेक फ्यूल, मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के फाइनल ईयर के छात्र सौरव शक्ति को सर्वाधिक 1.20 करोड़ रुपये का वार्षिक पैकेज मिला है. यह ऑफर उन्हें ऑफ-कैंपस माध्यम से और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुआ है. यह इस वर्ष का अब तक का सबसे अधिक पैकेज है, जो संस्थान के लिए एक नया रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें: Waqf Law Protest: वक्फ कानून अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला, 11 मई को रांची में होगा सेमिनार