BHU New Vice-Chancellor: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के नए कुलपति के रूप में IIT कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी (Ajit Kumar Chaturvedi) की नियुक्ति की गई है. शिक्षा मंत्रालय ने यह घोषणा 25 जुलाई 2025 को की, जिसके तहत उन्हें तीन साल की अवधि या 70 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) के लिए नियुक्त किया गया है. प्रो चतुर्वेदी देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में लंबे अनुभव वाले शिक्षाविद् हैं. यह नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा BHU की विजिटर की भूमिका में की गई है. आइए जानें उनके बारे में यहां विस्तार से.
BHU New Vice-Chancellor: प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी के बारे में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, BHU New Vice-Chancellor ने BTech, MTech और PhD की पढ़ाई IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में की है. उनका शोध क्षेत्र कम्युनिकेशन सिस्टम और वायरलेस कम्युनिकेशन है. वह 2008 में दूरसंचार विभाग की उस समिति के सदस्य रहे हैं जिसने टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम देने के लिए मानक तैयार किए थे.
यह भी पढ़ें- Diploma vs Degree 2025: 12वीं के बाद डिप्लोमा और डिग्री में कौन बेहतर? Admission लेने से पहले यहां देखें
BHU New Vice-Chancellor: महत्वपूर्ण पद और जिम्मेदारियां
BHU New Vice-Chancellor प्रोफेसर चतुर्वेदी ने देश के कई प्रमुख संस्थानों में उच्च प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है जिसकी जानकारी इस प्रकार है-
संस्थान | पद | कार्यकाल |
IIT रुड़की | निदेशक | 2017–2022 |
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला | निदेशक | जनवरी 2017 – अगस्त 2018 |
IIT मंडी | निदेशक (अंतरिम) | जुलाई 2020 – जनवरी 2022 |
IIT कानपुर | विभागाध्यक्ष (इलेक्ट्रिकल), डीन R&D, डिप्टी डायरेक्टर | – |
BHU में नेतृत्व परिवर्तन
प्रो सुधीर के जैन का कार्यकाल पूरा होने के बाद, BHU के रेक्टर प्रो संजय कुमार ने जनवरी 2025 से कार्यवाहक कुलपति का पद संभाला था. अब प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी इस पद को स्थायी रूप से संभालेंगे और विश्वविद्यालय की नीतियों व शोध को नई दिशा देने की जिम्मेदारी लेंगे.
इसे भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling 2025: नीट UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन से, MCC का Schedule यहां