24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी बने BHU के नए कुलपति, यहां से पढ़े और कई Post पर कर चुके काम

IIT कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का नया कुलपति (BHU New Vice-Chancellor) नियुक्त किया गया है. वे पहले IIT रुड़की, IIT मंडी और शिमला संस्थानों में निदेशक जैसे अहम पदों पर काम कर चुके हैं. जानें उनकी प्रोफाइल, शिक्षा और अनुभव से जुड़ी खास बातें यहां.

BHU New Vice-Chancellor: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के नए कुलपति के रूप में IIT कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी (Ajit Kumar Chaturvedi) की नियुक्ति की गई है. शिक्षा मंत्रालय ने यह घोषणा 25 जुलाई 2025 को की, जिसके तहत उन्हें तीन साल की अवधि या 70 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) के लिए नियुक्त किया गया है. प्रो चतुर्वेदी देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में लंबे अनुभव वाले शिक्षाविद् हैं. यह नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा BHU की विजिटर की भूमिका में की गई है. आइए जानें उनके बारे में यहां विस्तार से.

BHU New Vice-Chancellor: प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी के बारे में

रिपोर्ट्स के मुताबिक, BHU New Vice-Chancellor ने BTech, MTech और PhD की पढ़ाई IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में की है. उनका शोध क्षेत्र कम्युनिकेशन सिस्टम और वायरलेस कम्युनिकेशन है. वह 2008 में दूरसंचार विभाग की उस समिति के सदस्य रहे हैं जिसने टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम देने के लिए मानक तैयार किए थे.

यह भी पढ़ें- Diploma vs Degree 2025: 12वीं के बाद डिप्लोमा और डिग्री में कौन बेहतर? Admission लेने से पहले यहां देखें

BHU New Vice-Chancellor: महत्वपूर्ण पद और जिम्मेदारियां

BHU New Vice-Chancellor प्रोफेसर चतुर्वेदी ने देश के कई प्रमुख संस्थानों में उच्च प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है जिसकी जानकारी इस प्रकार है-

संस्थानपदकार्यकाल
IIT रुड़कीनिदेशक2017–2022
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमलानिदेशकजनवरी 2017 – अगस्त 2018
IIT मंडीनिदेशक (अंतरिम)जुलाई 2020 – जनवरी 2022
IIT कानपुरविभागाध्यक्ष (इलेक्ट्रिकल), डीन R&D, डिप्टी डायरेक्टर

BHU में नेतृत्व परिवर्तन

प्रो सुधीर के जैन का कार्यकाल पूरा होने के बाद, BHU के रेक्टर प्रो संजय कुमार ने जनवरी 2025 से कार्यवाहक कुलपति का पद संभाला था. अब प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी इस पद को स्थायी रूप से संभालेंगे और विश्वविद्यालय की नीतियों व शोध को नई दिशा देने की जिम्मेदारी लेंगे.

इसे भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling 2025: नीट UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन से, MCC का Schedule यहां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel