IIT Kanpur Scholarship: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखने वाले बहुत से युवा चाहते हैं कि उन्हें आईआईटी में दाखिला मिल जाए. हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण बहुत से युवाओं का ये सपना अधूरा रह जाता है. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. आईआईटी कानपुर छात्रों को कई तरह की छात्रवृत्ति और सहायता उपलब्ध कराता है. आईआईटी कानपुर यूजी और पीजी दोनों ही कोर्सेज के लिए छात्रों को स्कॉलरशिप की सुविधा देता है. आइए, जानते हैं आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के इन स्कॉलरशिप के बारे में-
IIT Kanpur Scholarship: ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप
आईआईटी कानपुर का ये फेमस स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने JEE Advanced परीक्षा में AIR टॉप 100 में स्कोर किया है. प्रत्येक कैंडिडेट्स को हर साल 3 लाख रुपये की राशि दी जाती है, जिससे फीस का बोझ कम हो. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले कैंडिडेट्स उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाएं इस उद्देश्य से यह स्कॉलरशिप शुरू किया गया था.
IIT Kanpur Scholarship: MCM स्कॉलरशिप
एमसीएम स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है जिनके माता-पिता की वार्षिक कमाई 4.5 लाख प्रति वर्ष से कम है. इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को पूरी ट्यूशन फीस मिलती है और साथ हर महीने स्टाइपेंड के तौर पर 1000 रुपये की राशि दी जाती है. हालांकि, इस स्टाइपेंड के लिए छात्रों को हर महीने 6.0 से ऊपर का CPI स्कोर हासिल करना होता है अन्यथा स्टाइपेंड की सुविधा बंद कर दी जाती है.
IIT Kanpur Scholarship: इंस्पायेर स्कॉलरशिप
ऐसे कैंडिडेट्स जो केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथ्स से बीएस कोर्स कर रहे हैं और 10,000 के भीतर CML एआईआर रखने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. लाभार्थी को हर सेमेस्टर 30,000 रुपये मिलेंगे और 20,000 का वार्षिक अनुसंधान अनुदान मिलता है. इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने वाले छात्र किसी और स्कॉलरशिप का लाभ नहीं ले सकते. साथ ही उन्हें हर सेमेस्टर में 6.0 का CPI लाना होगा.
IIT Kanpur Scholarship: डोनर फंडेड स्कॉलरशिप
आईआईटी कानपुर का ये स्कॉलरशिप 129 उम्मीदवार को लाभ पहुंचाने का काम करता है. इस स्कॉलरशिप को एलुमनी और अन्य लोगों द्वारा मेंटेन किया जाता है. ये स्कॉलरशिप अकैडमिक मेरिट, डिपार्टमेंट के स्पेसिफिक पात्रता और आर्थिक जरूरतों के आधार पर मिलती है. स्टूडेंट स्कॉलशिप और प्राइज कमिटी (SSPC) द्वारा स्कॉलरशिप अलॉट की जाती है.
IIT Kanpur Scholarship: फ्री बेसिक मेस स्कॉलरशि
फ्री बेसिक स्कॉलरशिप खासतौर पर एससी/एसटी छात्रों के लिए है, जिनके माता पिता की वार्षिक कमाई 4.5 लाख रुपये तक है. इस स्कॉलरशिप के तहत, छात्रों के मेस का खर्च कवर किया जाता है और साथ ही उन्हें पॉकेट मनी के रूप में अलाएंस दिया जाता है.
IIT Kanpur Scholarship: अकैडमिक उत्कृष्टता अवॉर्ड
इस स्कॉलरशिप के जरिए उन स्टूडेंट्स को मदद मुहैया कराई जाती है जिन्होंने हर सेमेस्टर में CPI में 8.5 या उससे ऊपर हासिल किया हो. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य है कि अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करना.
IIT Kanpur Scholarship: स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप
IIT Kanpur के स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप के तहत हर साल 20 छात्रों को कवर किया जाता है. ऐसे छात्र जो स्पोर्ट्स में बहुत अच्छा करते हों और संस्थान को बाहरी इवेंट्स में मेडल दिलाते हों, उन्हें छात्रवृत्ति के रूप में हर महीने 1000 रुपये की राशि 9 महीने तक दी जाती है. इस स्कॉलरशिप के जरिए खेल प्रेमी युवाओं को प्रोत्साहित किया जाता है.
JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग के तहत जारी है प्रक्रिया
जेईई परीक्षा में अच्छा रैंक हासिल करने के बाद छात्रों को जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling) में शामिल होना होता है. जोसा काउंसलिंग के जरिए देश के विभिन्न IIT, NIT और अन्य स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है. जोसा काउंसलिंग छठे राउंड के सीट आवंटन का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. छात्रों के पास फीस जमा करने के लिए 20 जुलाई तक का समय है.
यह भी पढ़ें- CBSE Important Notice: CBSE का नया नियम, स्कूलों में जरूर लगाएं Oil Board, बच्चों पर पड़ेगा असर