22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan Tension: इस राज्य में हाई अलर्ट! इतने जिलों में स्कूल बंद, परीक्षाएं स्थगित

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सुरक्षा कारणों से बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. सेना की गश्त बढ़ा दी गई है और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

India Pakistan Tension: भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में किए गए एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में तुरंत हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिले में खतरे को कम करने की तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षा कारणों से जोधपुर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों को 8 मई से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इससे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट (Rajasthan Schools Closed)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 मई को सीमावर्ती जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिससे शहर को लगभग 10 से 15 मिनट तक ब्लैकआउट किया गया. अलग-अलग जिलों में समय के हिसाब से मॉक ड्रिल करवाया गया ताकि सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा सके. इसके बाद पूर्ण ब्लैकआउट के आदेश जारी कर दिए गए.

यह भी पढ़ें- Air Strike on POK: मैं ही मर गया होता… मुंबई हमले का सरगना अब मांग रहा ‘मौत की भीख’, आतंकी मसूद अजहर के घर पर बमबारी

सामान्य दिनचर्या और बाद में बदलाव (Rajasthan Schools Closed)

मंगलवार के दिन सामान्य दिनचर्या जारी रही, जिसमें स्कूल-कॉलेज अपने निर्धारित समय पर खुले. हालांकि, मंगलवार रात जिला कलेक्टर ने अगले दिन से सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया. साथ ही, आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. जो परीक्षाएं स्थगित की गई हैं, उनका नया शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.

अन्य जिलों का ये है हाल (Rajasthan Schools Closed)

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. बीकानेर में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय छोड़ने से मना किया गया है. वहीं बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. बॉर्डर इलाके में फाइटर जेट्स की आवाज लोगों ने साफ-साफ सुनी है, जिससे लोगों में सतर्कता और चिंता दोनों बढ़ गई है. राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है और हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत की कार्रवाई जिम्मेदाराना…अमेरिका में दूतावास ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: नहीं थकता PM मोदी का ये ‘दाहिना हाथ’…80 की उम्र में पाकिस्तान में तबाही मचा रहे NSA

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel