Indian Bank apprentice : इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत अप्रेंटिस के 1500 पदों पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. एक वर्षीय इस अप्रेंटिस प्रोग्राम के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
अप्रेंटिस के कुल 1500 पदों पर भर्ती की जायेगी. इन पदों में बिहार में 76, झारखंड में 42, दिल्ली (एनसीटी) में 38, पश्चिम बंगाल में 152, उत्तर प्रदेश में 277, उत्तराखंड में 13, आंध्र प्रदेश में 82, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 29, चंडीगढ़ में 2, छत्तीसगढ़ में 17, गोवा में 2, गुजरात में 35, हरियाणा में 37, हिमाचल प्रदेश में 6, जम्मू और कश्मीर में 3, कर्नाटक में 42, केरल में 44, मध्य प्रदेश में 59, महाराष्ट्र में 68 पदों को भरा जायेगा. साथ ही मणिपुर में 2, मेघालय में 1, नागालैंड में 2, ओडिशा में 50, पुडुचेरी में 9, पंजाब में 54, राजस्थान में 37, तमिलनाडु में 277, तेलंगाना में 42 और त्रिपुरा में 1 पद पर अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा.
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी संकाय में स्नातक डिग्री प्राप्त उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ने 1 अप्रैल, 2021 या उसके बाद स्नातक की डिग्री पूरी की हो और उनके पास पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए. आवेदन जिस राज्य से आवेदन कर रहा है, उसे वहां की लोकल भाषा की जानकारी होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : BDL recruitment : भारत डायनामिक्स लिमिटेड में ट्रेनी इंजीनियर समेत 212 वेकेंसी
आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 के आधार पर की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. एक घंटे के ऑनलाइन टेस्ट में रीजनिंग एप्टीट्यूड, कंप्यूटर नॉलेज, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस एवं बैंकिंग इंडस्ट्री पर आधारित प्रश्न कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. साथ ही उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट भी देना होगा.
स्टाइपेंड
अप्रेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों को मेट्रो/अर्बन ब्रांच में 15,000 रुपये प्रतिमाह और रूरल व सेमी ब्रांच में 12,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन
पात्र उम्मीदवार को बैंक में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने से पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल (एनएटीएस 2.0 पोर्टल)www.nats.education.gov.in पर खुद को पंजीकृत करना होगा. इसके बाद वे बैंक की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 7 अगस्त, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग उम्मीदवारों को 175 रुपये अदा करने होंगे.
विवरण देखें : https://www.indianbank.in/wp-content/uploads/2025/07/Final-Detailed-advertisment-for-Engagement-of-1500-Apprtentice_2025-26_18072025.pdf