Indian Coast Guard recruitment : इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से भारतीय पुरुष उम्मीदवारों से नाविक एवं यांत्रिक के कुल 630 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इन पदों को दो बैच – सीजीईपीटी-01/26 और सीजीईपीटी-02/26 के तहत भरा जायेगा.
कुल पद 630
सीजीईपीटी-01/26 बैच
नाविक (जनरल ड्यूटी) 260
यांत्रिक (मेकेनिकल) 30
यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) 11
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) 19
सीजीईपीटी-02/26 बैच
नाविक (जनरल ड्यूटी) 260
नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) 50
आवश्यक योग्यता
नाविक (जनरल ड्यूटी) पद के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार ने गणित और फिजिक्स के साथ 12वीं उत्तीर्ण किया हो और वह शिक्षा बोर्ड काउंसिल ऑफ बोर्ड्स फॉर स्कूल एजुकेशन (सीओबीएसइ) द्वारा मान्यताप्राप्त हो.
नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के लिए सीओबीएसइ द्वारा मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
यांत्रिक पदों के लिए काउंसिल ऑफ बोर्ड्स फॉर स्कूल एजुकेशन द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास करने के साथ इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन के पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें : Central Bank of India apprentice 2025 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मांगे अप्रेंटिस के 4500 पदों पर आवेदन
आयु सीमा
उपरोक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जायेगी.
वेतन
इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक (जनरल ड्यूटी और डोमेस्टिक ब्रांच) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा. वहीं, यांत्रिक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. साथ ही, सभी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमानुसार अतिरिक्त भत्ते और अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेंगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल परीक्षण के माध्यम से किया जायेगा. कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों पर आधारित होगी. पद के अनुसार परीक्षा का पैटर्न व सिलेबस जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से जारी किये गये इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 25 जून, 2025. तक स्वीकारी किये जायेंगे.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://joinindiancoastguard.cdac.in/cgept/assets/img/news/CGEPT2026adv.pdf