24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaniya Agarwal Education: बिल गेट्स तुम्हें शर्म आनी चाहिए…Microsoft के मालिक को झाड़ने वाली वानिया अग्रवाल रखती हैं ये डिग्री

Vanya Agarwal Education in Hindi: वानिया अग्रवाल, माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ अपने विरोध के लिए चर्चा में आईं, उन्होंने एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से सॉफफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त की थी. उन्होंने हाल ही में माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. जानें उनके बारे में विस्तार से.

Vanya Agarwal Education in Hindi: भारतीय मूल की टेक इंजीनियर वानिया अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट की 50वीं सालगिरह के मौके पर विरोध किया. उन्होंने गाजा में हो रही हिंसा को लेकर कंपनी पर आरोप लगाया. कंपनी पर नरसंहार में शामिल होना और वहां काम न करने की बात भी कही. आइए जानते हैं कि वानिया अग्रवाल कौन हैं और उनकी शिक्षा (Vaniya Agarwal Education) के बारे में.

कंपनी पर लगाए ये आरोप (Vanya Agarwal Education)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक इंजीनियर वानिया अग्रवाल ने कंपनी पर आरोप लगाया कि उसकी तकनीक गाजा में हिंसा को बढ़ावा दे रही है. अग्रवाल ने कंपनी के प्रमुख सत्य नडेला, पूर्व सीईओ बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर के सामने यह विरोध दर्ज कराया और कहा कि वे ऐसी कंपनी के लिए काम नहीं कर सकतीं, जो नरसंहार में शामिल हो. उन्होंने गाजा में हुई हत्याओं के लिए माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक को जिम्मेदार ठहराते हुए कंपनी के नेताओं को कठघरे में खड़ा किया.

यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah Education Qualification: कितना पढ़े-लिखे हैं ‘बूम-बूम बुमराह’? जहां पढ़ते थें, वहीं वाइस प्रिंसिपल थींं मां

माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकों के लिए कही ये बात (Who is Vanya Agarwal)

वानिया ने आरोप लगाया कि माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकें इजरायल के रक्षा मंत्रालय द्वारा फिलिस्तीनियों के खिलाफ सैन्य अभियानों में उपयोग की जा रही हैं. उन्होंने 133 मिलियन डॉलर के अनुबंध का उल्लेख करते हुए कंपनी पर मानवाधिकार उल्लंघन में भागीदार होने का आरोप लगाया. 

वानिया ने इस्तीफे में क्या कहा? (Vanya Agarwal in Hindi)

इस्तीफे में अग्रवाल ने कहा कि वह एक ऐसी कंपनी का हिस्सा नहीं बन सकतीं जो हिंसा और अन्याय में शामिल हो. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों से अपील की कि वे अपनी ताकत और स्थिति का उपयोग कंपनी को उसके मूल्यों के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए करें.

वानिया अग्रवाल की शिक्षा और करियर? (Vanya Agarwal Education in Hindi)

वान्या अग्रवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जिन्होंने एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की थी. वह 2017 में ग्रेस हॉपर छात्रवृत्ति पाने वाली 35 छात्रों में से एक थीं. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में करियर शुरू करने से पहले उन्होंने एडागियो टीस में चाय सलाहकार और सोशल मीडिया मैनेजर, और ट्रू हेल्थ मेडिकल सेंटर में चिकित्सा सहायक और रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम किया.

2023 में जॉइन की थी माइक्रोसाॅफ्ट (Vanya Agarwal Education)

2018 में वान्या ने अमेजन में इंटर्नशिप की और 2019 में फुल टाइम कंपनी में शामिल हो गईं. अक्टूबर 2022 में अमेजन छोड़ने के बाद उन्होंने 2023 में माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया. हांलांकि, माइक्रोसॉफ्ट में एक साल काम करने के बाद, उन्होंने कुछ कारणों से 11 अप्रैल को कंपनी से इस्तीफा देने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें- Sunny Deol Education Qualification: ‘ढाई किलो के हाथ’ वाले सनी देओल ने कहां से की पढ़ाई? ऐसा है एजुकेशन का पूरा सफर

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel