Indian Navy recruitment : इंडियन नेवी ने नेवल सिविलियन स्टाफ के 1110 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों को इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट आईएनसीईटी-01/2025 के माध्यम से भरा जायेगा.
कुल पद 1110
नेवल सिविलियन स्टाफ
स्टोरकीपर/स्टोरकीपर (आर्मामेंट) 178
सिविलियन मोटर ड्राइवर ऑर्डिनरी ग्रेड 117
ट्रेड्समैन मेट 207
पेस्ट कंट्रोल वर्कर 53
स्टाफ नर्स 1
चार्जमैन
नेवल एविएशन 1
एम्युनिशन वर्कशॉप 8
मेकेनिक 49
एम्युनिशन एवं एक्सप्लोसिव 53
इलेक्ट्रिकल 38
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं जायरो 5
वेपन इलेक्ट्रॉनिक्स 5
इंस्ट्रूमेंट 2
मेकेनिकल 11
अन्य पदों का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आवेदन के लिए योग्यता
मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होने के साथ प्रतिष्ठित फर्म में स्टोर से संबंधित इन्वेंटरी कार्य का एक वर्ष का अनुभव रखनेवाले स्टोरकीपर आर्मामेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. सिविलियन मोटर ड्राइवर पद के लिए किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन पास होने के साथ भारी वाहन और मोटरसाइकिल चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है. भारी मोटर वाहनों के संचालन का एक वर्ष का व्यावहारिक अनुभव भी होना चाहिए. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : RRB recruitment 2025 : आरआरबी ने मांगे टेक्नीशियन के 6238 पदों पर आवेदन
आयु सीमा
स्टोरकीपर/स्टोरकीपर (आर्मामेंट), सिविलियन मोटर ड्राइवर ऑर्डिनरी ग्रेड, ट्रेड्समैन मेट एवं पेस्ट कंट्रोल वर्कर पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय है. स्टाफ नर्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गयी है. अन्य पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा का विवरण अधिसूचना में देखें.
चयन प्रक्रिया
नेवल सिविलियन स्टाफ पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन आईएनसीईटी-01/2025 के माध्यम से किया जायेगा. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जायेगा. परीक्षा के पैटर्न एवं सिलेबस की विस्तृत जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 18 जुलाई, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://incet.cbt-exam.in/incetcycle3/images/dcmpr_documents/Advertisement_INCET_01_2025.pdf