23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shreyas Iyer: IPL 2025 में 26.75 करोड़ पाने वाले श्रेयस कितने पढ़े-लिखे हैं? 11 साल बाद Punjab Kings को पहुंचाया फाइनल में

Shreyas Iyer: IPL 2025 में ₹26.75 करोड़ की बड़ी बोली पाने वाले श्रेयस अय्यर सिर्फ मैदान पर ही नहीं, पढ़ाई में भी शानदार रहे हैं. उन्होंने मुंबई के डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई की और पोदार कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. क्रिकेट की चमक के पीछे उनकी मजबूत शैक्षणिक नींव है, जो हर युवा के लिए प्रेरणा है.

Shreyas Iyer Education in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में श्रेयस अय्यर ने अपना जलवा बिखेरा है. श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2025 में दूसरे महंगे खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी टीम पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचा दिया है. श्रेयर ने क्रिकेट में करियर की शुरुआत से पहले शानदार पढ़ाई की है. आइए यहां जानते हैं श्रेयस अय्यर की एजुकेशन जर्नी (Shreyas Iyer Education) और उनके बारे में.

श्रेयस अय्यर की पढ़ाई (Shreyas Iyer Education)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई के चेंबूर में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को हाई स्कूल, माटुंगा से प्राप्त की. इसके बाद, उन्होंने रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से काॅमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. 

इसे भी पढ़ें- Best BTech College: IIT या NIT नहीं फिर भी Google में प्लेसमेंट, लाखों-करोड़ों में पैकेज, बेस्ट है ये काॅलेज

क्रिकेट करियर की शुरुआत (Shreyas Iyer Education in Hindi)

श्रेयस अय्यर की क्रिकेट यात्रा शिवाजी पार्क जिमखाना से शुरू हुई, जहां कोच प्रवीण आमरे ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें प्रशिक्षित किया. उन्होंने 2014 में मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में पदार्पण किया और 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) द्वारा 2.6 करोड़ में खरीदे गए. उनके प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिलाया. 

आईपीएल 2025 में सफलता (Shreyas Iyer Education in Hindi)

IPL 2025 में श्रेयस अय्यर ने ₹26.75 करोड़ की बोली के साथ दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी का स्थान प्राप्त किया. उनकी क्रिकेट प्रतिभा के साथ-साथ उनकी शिक्षा भी प्रशंसनीय है. 2025 में, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को ₹26.75 करोड़ में खरीदा, जिससे वह उस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम पंजाब को आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंचा दिया है. उकी कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है.

यह भी पढ़ें- JoSAA Counselling 2025: IIT और NIT के इतने काॅलेजों के लिए जोसा काउंसलिंग कल से, यहां देख लें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2025 Topper: जेईई एडवांस्ड में किसने किया टाॅप? यहां मिलेगी टाॅपर लिस्ट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel