23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025 Winner: RCB की जीत के बाद चर्चा में विजय माल्या की बेटी, तान्या के पास हैं ये बड़ी डिग्रियां

IPL 2025 Winner: RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर विजय माल्या और उनके परिवार के लोग ट्रेंडिंग में है. विजय माल्या आरसीबी के पूर्व मालिक हैं. क्रिकेट की जीत के साथ विजय माल्या की बेटी तान्या की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी सुर्खियों में है. पेरिस से लेकर न्यूयॉर्क तक की पढ़ाई करने वाली तान्या फोटोग्राफी की शौकीन हैं और मनोविज्ञान में ग्रेजुएट भी हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से.

IPL 2025 Winner in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की विजेता टीम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया है. टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या और उनके परिवार सहित कई बड़ी हस्तियों ने आरसीबी के पहली बार चैंपियन बनने पर खुशी जाहिर की है. ऐसे में विजय माल्या के परिवार और उनकी बेटी तान्या की चर्चा बढ़ गई है. आइए जानते हैं तान्या माल्या (Tanya Mallya) की एजुकेशन जर्नी और उनके बारे में विस्तार से.

पेरिस से न्यूयॉर्क तक पढ़ाई (IPL 2025 Winner RCB)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तान्या माल्या (Tanya Mallya) का जन्म कैलिफोर्निया, यूएसए में हुआ था. तान्या एक ऐसी युवा हैं जिन्हें फोटोग्राफी से बेहद प्यार है. उनका यह शौक उन्हें पेरिस तक ले गया और यहां उन्होंने ‘नेशनल जियोग्राफिक स्टूडेंट एक्सपेडिशन’ में हिस्सा लिया और डिजिटल फोटोग्राफी की ट्रेनिंग ली.

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Prize Money: आईपीएल जीतने पर कितने करोड़ मिलते हैं? विनर टीम की पुरस्कार राशि पर Interview में भी पूछा जाता है सवाल

शिक्षा और करियर (IPL 2025 Winner RCB)

तान्या ने अपनी शुरुआती पढ़ाई Marin Country Day School, कैलिफोर्निया से की. इसके बाद वह Convent of the Sacred Heart High School, सैन फ्रांसिस्को गईं. अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई उन्होंने Barnard College न्यूयॉर्क से की और यहां उन्होंने मनोविज्ञान (Psychology) में डिग्री हासिल की. साल 2011 में उन्होंने California Pacific Medical Center में वॉलंटियर के रूप में काम शुरू किया और यहां उन्होंने तीन साल तक कई विभागों में सहयोग दिया.

यह भी पढ़ें- Youngest PhD Holder: कौन हैं 13 में ग्रेजुएशन, 22 में PhD करने वाली नैना? Table Tennis Star से Doctorate तक का सफर

यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Salary: बीपीएससी टीचर को कितनी सैलरी मिलती है? हर लेवल पर अलग होता है स्ट्रक्चर

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Final RCB vs PBKS: Indian Army का था सपना, क्रिकेट से बना स्टार, ऐसी है सफलता की कहानी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel