24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL Cheerleaders Salary: आईपीएल 2025 के हर मैच में चीयरलीडर्स को मिलते हैं इतने पैसे…जानकर पीट लेंगे माथा!

IPL Cheerleaders Salary: आईपीएल 2025 में चीयरलीडर्स सिर्फ डांस और जोश ही नहीं लातीं, बल्कि हर मैच के साथ मोटी कमाई भी करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक चीयरलीडर को एक मैच के लिए 12,000 से 25,000 रुपये तक मिलते हैं. उनकी कुल सीजन की कमाई लाखों में होती है, जिसे जानकर फैंस भी चौंक जाएंगे.

IPL Cheerleaders Salary in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच सिर्फ खिलाड़ियों के चौकों-छक्कों तक सीमित नहीं है बल्कि मैदान के किनारे मौजूद चीयरलीडर्स भी उतनी ही आकर्षण का केंद्र रहती हैं. हर मैच में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को चीयर करने वाली चीयरलीडर्स को मोटी सैलरी दी जाती है. एक मैच के बदले उन्हें इतनी बड़ी रकम मिलती है कि जानकर फैंस भी हैरान रह जाते हैं. चीयरलीडर और उनकी सैलरी से जुड़े सवाल आपसे पूछे जा सकते हैं, इसलिए आइए जानते हैं आईपीएल 2025 में एक चीयरलीडर को हर मैच के लिए कितनी सैलरी (IPL Cheerleaders Salary) दी जा रही है.

आईपीएल में चीयरलीडर्स की सैलरी कितनी है? (IPL Cheerleaders Salary)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक चीयरलीडर को एक मैच के लिए लगभग 12,000 से 25,000 रुपये तक भुगतान किया जाता है. पूरे सीजन में एक चीयरलीडर करीब 2 लाख से 4 लाख रुपये तक कमा सकती है.

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी पाने की जंग! RRB Group D की 1 पोस्ट पर 300 से अधिक आवेदन, पूरी संख्या देख उड़ जाएंगे होश

हर टीम ने हायर कीं चीयरलीडर्स (IPL Cheerleaders Salary)

आईपीएल 2025 में सभी 10 टीमों ने अपने-अपने मैचों के लिए चीयरलीडर्स को हायर किया है. हर साल की तरह इस बार भी इन विदेशी चीयरलीडर्स की अच्छी-खासी कमाई हो रही है. ये चीयरलीडर्स अपनी टीम के साथ देशभर में मैच दर मैच सफर भी करती हैं.

किस टीम की चीयरलीडर की कमाई सबसे ज्यादा? (IPL Cheerleaders Salary)

मुंबई इंडियंस (MI) की चीयरलीडर्स को एक मैच के लिए लगभग 20,000 रुपये मिलते हैं. इस हिसाब से एक सीजन में उनकी कुल कमाई लगभग 2.8 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की चीयरलीडर्स को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. एक मैच के लिए उन्हें करीब 25,000 रुपये दिए जाते हैं. एक सीजन में उनकी कमाई लगभग 3.2 लाख रुपये तक हो जाती है. इसी तरह अन्य टीमें भी रुपये देती हैं.

यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: 4 मई को नीट यूजी…सेंटर बढ़े, सिक्योरिटी टाइट! छात्रों के लिए परीक्षा से पहले बड़ा अपडेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel