24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aakash Chopra Salary: क्रिकेट कमेंट्री के ‘जादूगर’ आकाश चोपड़ा को BCCI देती है इतनी सैलरी, इस टाॅप काॅलेज से की पढ़ाई

Aakash Chopra Salary: आकाश चोपड़ा क्रिकेट कमेंट्री की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें BCCI से सालाना अच्छी खासी सैलरी मिलती है. खेल के साथ-साथ उन्होंने पढ़ाई में भी नाम कमाया है. आकाश ने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के नामी कॉलेज हिंदू कॉलेज से पूरी की है.

Aakash Chopra Salary in Hindi: आकाश चोपड़ा एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं लेकिन वर्तमान में वह क्रिकेट कमेंट्री में अपने शब्दों से छाप छोड़ते हैं. यही वजह है कि उन्होंने कमेंट्री की दुनिया में एक अहम मुकाम हासिल किया है. वह अपनी क्रिकेट की समझ और हिंदी भाषा की सहजता के कारण दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय हैं. उनकी शैली में खेल की तकनीकी बातों को सरल और मजेदार ढंग से समझाया जाता है. इस समय वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कमेंट्री कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आकाश चोपड़ा की शिक्षा, सैलरी (Aakash Chopra Salary) और उनके बारे में.

आकाश चोपड़ा की सैलरी कितनी है? (Aakash Chopra Salary)

आकाश चोपड़ा की कमाई के कई स्रोत हैं जिनमें कमेंट्री, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, YouTube चैनल और किताबें शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आकाश चोपड़ा को एक सीरीज की कमेंट्री के लिए 30 से 40 लाख रुपये तक की फीस मिलती है. उन्हें एक सीजन की कमेंट्री के लिए लगभग 3 से 5 करोड़ रुपये तक की सैलरी मिलती है. वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें पेंशन भी मिलती है.

यह भी पढ़ें- Facebook CEO Salary: मार्क जुकरबर्ग सीईओ पद पर हर महीने कितना कमाते हैं, जानकर छोड़ देंगे FB चलाना!

आकाश चोपड़ा की शिक्षा (Aakash Chopra Education)

आकाश चोपड़ा का जन्म 19 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था लेकिन उनका पालन-पोषण दिल्ली में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल से प्राप्त की. Wikipedia के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू काॅलेज से पढ़ाई की है. बता दें कि स्कूल के दिनों से ही उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से लिया और दिल्ली की अंडर-19 टीम से खेलना शुरू किया.

आकाश चोपड़ा का क्रिकेट करियर (Aakash Chopra Salary in Hindi)

आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 2003 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया और कुल 10 टेस्ट मैच खेले. वह एक ओपनिंग बैट्समैन के रूप में जाने जाते थे और उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग की जोड़ी बनाई थी. घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री और क्रिकेट एनालिसिस की दुनिया में कदम रखा. वे हिंदी में कमेंट्री करने के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें- NSG Commando Salary: ​कैसे बनते हैं NSG कमांडो? सैलरी और सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel