ISRO recruitment 2025 : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने साइंटिस्ट/इंजीनियर के कुल 320 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 320
साइंटिफिक इंजीनियर एससी
इलेक्ट्रॉनिक्स 113
मेकेनिकल 160
कंप्यूटर साइंस 44
इलेक्ट्रॉनिक्स-पीआरएल2
कंप्यूटर साइंस-पीआरएल 1
आवश्यक योग्यता : साइंटिस्ट/ इंजीनियर पदों के लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों (सभी सेमेस्टरों का औसत) या 10-प्वाइंट स्केल पर सीजीपीए 6.84 के साथ संबंधित विषय में बीई/ बीटेक डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.
आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है. आयु की गणना 16 जून, 2205 के आधार पर की जायेगी.
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. 120 मिनट की लिखित परीक्षा में दो भाग- 1 व 2 शामिल होंगे. दोनों में मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न पूछे जायेंगे. भाग-1 में विषय विशेष से 80 और भाग-2 में एप्टीट्यूड/एबिलिटी से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 16 जून, 2025.
विवरण देखें : https://www.isro.gov.in/media_isro/pdf/recruitmentNotice/2025_May/ICRBAdvt_BILINGUAL.pdf
विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में 64 वेकेंसी
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के अंतर्गत आनेवाले विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने टेक्नीशियन-बी समेत 64 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.
पदों का विवरण : टेक्नीशियन-बी के तहत फिटर के 20, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक के 11, टर्नर के 6, मशीनिस्ट के 5, इलेक्ट्रीशियन के 5, इलेक्ट्रोप्लेटर के 3, वेल्डर के 2, एनआर एंड एसी का 1, मेकेनिकल मोटर व्हीकल/ मेकेनिक डीजल का 1, फोटोग्राफी का 1, कारपेंटर का 1 पद भरा जायेगा. इसके अलावा ड्राफ्ट्समैन-बी के तहत मेकेनिकल के 7 और फार्मासिस्ट-ए के 1 पद पर भर्ती की जायेगी.
योग्यता : संबंधित क्षेत्र में आइटीआइ करनेवाले टेक्नीशियन-बी एवं ड्राफ्ट्समैन-बी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. फार्मासिस्ट-ए के लिए संबंधित क्षेत्र में डी फार्मा डिग्री मांगी गयी है.
वेतन : टेक्नीशियन-बी एवं ड्राफ्ट्समैन-बी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह और फार्मासिस्ट-ए पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29,200 – 92,300 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 16 जून, 2025.
विवरण देखें : https://www.vssc.gov.in/assets/img/PDF/Recruitment/RMT334/Advt_334_detail_020625.pdf
इसे भी पढ़ें : NDA, NA & CDS-II, 2025 : ऑफिसर के तौर पर सेना में हों शामिल, 859 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन