ISRO VSSC recruitment 2025 : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के अंतर्गत आनेवाले विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने टेक्निकल असिस्टेंट समेज 83 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
कुल 83 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं, जिसमें टेक्निकल असिस्टेंट पदों के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स के 27, मेकेनिकल के 27, कंप्यूटर साइंस के 12, केमिकल के 6, ऑटोमोबाइल के 1, सिविल के 2,
रेफ्रिजरेशन एवं एसी का 1 पद भरा जायेगा. इसके अलावा साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के तहत फिजिक्स के 4, केमिस्ट्री के 1 पद को भरा जायेगा. साथ ही लाइब्रेरी असिस्टेंट के 2 पद भरे जायेगे.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी के साथ डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार टेक्निकल असिस्टेंट एवं साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. लाइब्रेरी असिस्टेंट पद के लिए स्नातक के साथ प्रथम श्रेणी में लाइब्रेरी साइंस/ लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन के पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें : HPCL recruitment 2025 : एचपीसीएल में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत 372 पदों पर आवेदन का मौका
आयु सीमा
आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तय है. आयु की गणना 18 जून, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा. लिखित परीक्षा में 80 मल्टीपल च्वाइस प्रश्न शामिल होंगे, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जायेगा.
वेतन
उपरोक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 78,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. वेतन के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 18 जून, 2025.
आवेदन शुल्क : शुरुआत में सभी आवेदकों को प्रत्येक आवेदन के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. महिला/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पूर्व सैनिक और बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को पूरा शुल्क वापस किया जायेगा, बशर्ते कि वे लिखित परीक्षा में उपस्थित हों. अन्य उम्मीदवारों को भी लिखित परीक्षा में उपस्थित होने की स्थिति में 500 की राशि बैंक शुल्क की कटौती के बाद उचित समय पर वापस कर दी जायेगी.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.vssc.gov.in/assets/img/PDF/Recruitment/RMT335/Advt_335_detail_040625.pdf