JAC Board 10th Topper Prize: झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) आज झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. अब सवाल उठता है कि इस बार झारखंड सरकार अपने टॉपर छात्रों को क्या खास इनाम देगी? मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने एक नई योजना तैयार की है, जिससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति उत्साह और बढ़ेगा.
झारखंड सरकार की इनाम योजना
झारखंड सरकार ने मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक खास योजना शुरू की है. जिसके तहत:
- बोर्ड परीक्षा में टॉप तीन रैंक पाने वाले छात्रों को 3 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार दिया जाएगा. प्रथम टाॅपर को 3 लाख रपए मिलेंगे, द्वितीय टाॅपर को 2 लाख और तीसरे टाॅपर को 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.
- इसके साथ ही टॉपर्स को एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन भी इनाम के रूप में मिलेगा.
- जो छात्र टॉपर्स की सूची में तो होंगे, लेकिन मुख्य तीन रैंक में नहीं आएंगे, उन्हें भी लैपटॉप, स्मार्टफोन और पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा.
छात्रों के लिए बड़ा प्रोत्साहन
इस योजना का मकसद है कि छात्र पढ़ाई में और बेहतर करें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं. सरकार का मानना है कि इनाम देने से छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और वे अपनी पूरी मेहनत से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. ऐसे पुरस्कार छात्रों को आगे बढ़ने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं. इससे झारखंड के विद्यार्थियों का मनोबल भी मजबूत होगा.