JAC Board 12th Arts Result 2025 by Digilocker: झारखंड काउंसिल एकेडमिक (JAC) की तरफ से झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी होने वाला है. झारखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की घोषणा दोपहर 2 बजे होगी. छात्रों का रिजल्ट झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- jacresults.com पर जारी होगा. झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर और रोल कोड के माध्यम से देखा जा सकता है.
झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट जारी होने वाला है. इस साल झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स स्ट्रीम में 2,28,832 छात्र शामिल हुए हैं. इस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JAC Board 12th Arts Result 2025 Live Updates
JAC Board 12th Arts Result 2025 by Digilocker: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपकों नीचे दिए स्टेप्स से रजिस्ट्रेशन करना होगा-
- झारखंड बोर्ड की 12वीं की आर्ट्स की मार्कशीट 2025 को छात्र DigiLocker के जरिए भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले DigiLocker वेबसाइट पर जाएं या DigiLocker ऐप खोलें.
- फिर अपने आधार नंबर या मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
- लॉगिन के बाद “Import Documents” विकल्प पर क्लिक करें और “Jharkhand Academic Council, Ranchi” चुनें.
- अब वर्ष 2025 को सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर व रोल कोड दर्ज करें.
- इसके बाद आपकी मार्कशीट DigiLocker अकाउंट में दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं.
JAC Board 12th Result 2025 by SMS: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट एसएमएस से करें चेक
झारखंड बोर्ड छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट और डिजिलॉकर के अलावा एसएमएस से रिजल्ट चेक करने का भी विकल्प देता है. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज ऐप में जाएं. नया मैसेज टाइप करें. इसमें JHA12 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें. यह मैसेज 56263 नंबर पर भेजें. कुछ ही सेकेंड में आपके नंबर पर पूरा रिजल्ट आ जाएगा.