JAC Board 12th Commerce Topper in Hindi: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. साइंस और काॅमर्स स्ट्रीम में लड़कियां स्टेट टाॅपर हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में रेशमी ने टॉप कर किया है. रेशमी को 476 अंक मिले हैं जो राज्यभर में सबसे अधिक हैं. इस शानदार प्रदर्शन के साथ रेशमी झारखंड बोर्ड कॉमर्स टॉपर 2025 बन गई हैं. आइए जानते हैं रेशमी की सफलता की कहानी (JAC Board 12th Commerce Topper) के बारे में विस्तार से.
पिता बिजनेसमैन और बेटी बनी राज्य टॉपर
रेशमी का परिवार साधारण है लेकिन सपने बड़े हैं. उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं और मां हाउसवाइफ हैं. रेशमी ने सेंट जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है. रेशमी ने बताया कि घर का माहौल पढ़ाई के अनुकूल था और माता-पिता ने उन्हें हर कदम पर सपोर्ट किया. रेशमी ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है.
यह भी पढ़ें- JAC 12th Topper From Ranchi: टिफिन सर्विस वाले की बेटी ने रचा इतिहास, रांची की जिया को 473 मार्क्स
हर दिन 10 से 12 घंटे की पढ़ाई से बनी टॉपर
रेशमी ने अपनी पढ़ाई को लेकर कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई की. टाइम टेबल बनाकर सिलेबस पूरा किया और हर विषय को बराबर समय दिया. उन्होंने कहा कि लगातार रिवीजन और सैंपल पेपर हल करने से उन्हें बहुत मदद मिली.
बीबीए से करियर को देंगी उड़ान (JAC Board 12th Commerce Topper)
कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप करने के बाद रेशमी अब बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी BBA की पढ़ाई करना चाहती हैं. रेशमी का मानना है कि अगर मन में लगन हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं.
रेशमी की सफलता हर छात्र के लिए मिसाल
JAC Board 12th Commerce Topper रेशमी की यह कामयाबी दिखाती है कि अनुशासन, मेहनत और फोकस से कोई भी छात्र टॉप कर सकता है. उन्होंने दिखा दिया कि अगर ईमानदारी से पढ़ाई की जाए तो कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं होता. रेशमी जैसे छात्र देश का भविष्य हैं और उनकी कहानी से हजारों स्टूडेंट्स को प्रेरणा मिलेगी.
यह भी पढ़ें- JAC 12th Topper 2025 From Ranchi: नेवी ऑफिसर की बेटी ने झारखंड बोर्ड में गाड़ा झंडा, प्राची को 93.6% मार्क्स