24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC Board 12th Commerce Topper: फुटपाथ दुकानदार की बिटिया ने इंटर कॉमर्स में किया झारखंड टॉप, ये है सपना

JAC Board 12th Commerce Topper: जैक बोर्ड इंटर कॉमर्स स्टेट टॉपर रेशमी कुमारी बीबीए करने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती है. उच्च शिक्षा के लिए झारखंड सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. रेशमी संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज चाईबासा की छात्रा है. रेशमी के पिता राकेश प्रसाद चाईबासा जैन रोड पर सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं. डायरिया होने की वजह से वे बीते दो दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती हैं.

JAC Board 12th Commerce Topper: चाईबासा-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज चाईबासा की छात्रा रेशमी कुमारी जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) की ओर से शनिवार को जारी रिजल्ट में इंटरमीडिएट कॉमर्स में स्टेट टॉपर बनी है. उसने 476 अंक हासिल कर जिला और राज्य का नाम रोशन किया है. रेशमी ने प्रभात खबर को बताया कि वह बीबीए करने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती है. इसके लिए उसने झारखंड सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. उसके बाद अच्छी नौकरी कर परिवार की मदद करना चाहती है.

10-11 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थी रेशमी कुमारी


रेशमी कुमारी ने बताया कि वह रोजाना 10 से 11 घंटे पढ़ाई करती थी. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ शिक्षकों की दी. उसने कहा कि शिक्षकों ने काफी मदद की. मोबाइल से भी उसने मदद ली. उसने छात्र-छात्राओं को रोजाना कक्षा में उपस्थित रहने, शिक्षक से सहयोग लेने व आवश्यकतानुसार इंटरनेट से मदद लेने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की की युवती से हुई दोस्ती, चैटिंग पर मां ने डांटा तो घर छोड़ असम हो गयी रवाना

फुटपाथ दुकानदार हैं रेशमी के पिता


रेशमी कुमारी के पिता राकेश प्रसाद चाईबासा में जैन रोड पर सड़क किनारे कपड़े की दुकान लगाते हैं. मां रीना प्रसाद गृहिणी हैं. तीन भाई-बहनों में रेशमी राकेश प्रसाद की दूसरी संतान है. डायरिया होने की वजह से उसके पिता बीते दो दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती हैं. रेशमी की सफलता पर कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर नीलिमा समेत सभी शिक्षकों ने उसे बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, साहिबगंज में वज्रपात से तीन की मौत

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप करनेवाले सभी 4 दरिंदों को जेल, SIT ने टोटो ड्राइवरों को ऐसे दबोचा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel