24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC Board Exam 2025: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आज से, आठ लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

JAC Board Exam 2025: जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. आठ लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारी पूरी कर ली है.

JAC Board Exam 2025: रांची-झारखंड में वर्ष 2025 की माध्यमिक और इंटरमीडिएट (मैट्रिक और इंटर) की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी. तीन मार्च तक चलनेवाली परीक्षा के सफल संचालन को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जैक की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों परीक्षाओं में कुल 7,84,028 विद्यार्थी शामिल होंगे. माध्यमिक और इंटर की परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 2086 केंद्र बनाये गये हैं. माध्यमिक के 4,33,890 परीक्षार्थियों की परीक्षा 1297 केंद्रों पर, जबकि इंटर के 3,50,138 परीक्षार्थियों की परीक्षा 789 केंद्रों पर होगी. इंटर के तीनों संकायों में से आर्ट्स में सबसे अधिक 2,28,832 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. वहीं, साइंस में 99,131 और कॉमर्स में 22,175 विद्यार्थी परीक्षा लिखेंगे.

पहली पाली में माध्यमिक और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा


वार्षिक परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक माध्यमिक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जायेगी. पहले दिन यानी 11 फरवरी को पहली पाली में माध्यमिक की आइआइटी और अन्य वोकेशनल विषय की परीक्षा, जबकि दूसरी पाली में इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के वोकेशनल विषय की परीक्षा होगी.

चार मार्च से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं

सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी. माध्यमिक के लिए प्रायोगिक परीक्षा चार मार्च से लेकर 20 मार्च तक संबंधित विद्यालयों द्वारा ली जायेगी. वहीं, इंटरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय की प्रायोगिक परीक्षा चार मार्च से 20 मार्च तक दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी.

मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी

  • 4,33,890 बच्चे देंगे माध्यमिक की परीक्षा
  • बनाये गये 1297 केंद्र
  • 3,50,138 बच्चे बैठेंगे इंटर की परीक्षा में
    -बनाये गये 789 केंद्र
    इंटर में परीक्षार्थी
    आर्ट्स—–2,28,832
    साइंस—–99,131
    कॉमर्स—–22,175

ये भी पढ़ें: Tata Steel ESS Scheme: टाटा स्टील में फिर लायी गयी ESS स्कीम, सुनहरे भविष्य की योजना 4.0 इतने दिनों के लिए लॉन्च

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel