24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल! हिंदी के बाद साइंस के वायरल प्रश्न पत्र पर क्या बोली जैक?

JAC Board Viral Question Paper: हिंदी के बाद मैट्रिक साइंस का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले वायरल होने का दावा किया जा रहा है. आज विज्ञान की परीक्षा होगी. दो दिनों से प्रश्न पत्र वायरल है. जैक ने कहा कि मैट्रिक के प्रश्न पत्र वायरल होने की बात गलत है. छात्र इस पर ध्यान नहीं दें.

JAC Board Viral Question Paper: रांची-झारखंड में लगातार मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने का दावा किया जा रहा है. हिंदी के बाद अब विज्ञान का प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है. इसके दो दिन से वायरल होने की बात कही जा रही है. विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को प्रस्तावित है. इस बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसे लेकर पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि समाचार पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रश्न पत्र वायरल है. प्रश्नपत्र परीक्षा आरंभ होने से पहले वायरल होने के संबंध में जानकारी मिल रही है. ऐसे कार्य असामाजिक तत्वों द्वारा गलत इरादे से किये जाते हैं. इससे विद्यार्थी और उनके अभिभावक आर्थिक दोहन का शिकार बनते हैं. जैक ने कहा है कि विद्यार्थी ऐसी किसी भी भ्रामक सूचना को नजरअंदाज करते हुए परीक्षा की तैयारी करें.

जैक पारदर्शी तरीके से परीक्षा लेगा, वेबसाइट से ही करें पुष्टि


जैक बोर्ड की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जैक पारदर्शी तरीके से गोपनीयता एवं निष्पक्षता के साथ परीक्षा संचालन को प्रतिबद्ध है. किसी भी खबर की पुष्टि केवल जैक की वेबसाइट से ही करने के लिए कहा गया है. परीक्षार्थी और अभिभावक समेत परीक्षा संचालन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वह ऐसी किसी सूचना पर ध्यान नहीं दें. परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चत करें. ऐसी कोई जानकारी मिलती है, तो इसकी जानकारी अपने जिला के डीसी, एसपी और डीइओ को दें.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कलयुगी बेटे की करतूत, बीमार मां को भगवान भरोसे छोड़कर चला गया महाकुं‍भ, प्लास्टिक चबा रही थीं बुजुर्ग

ये भी पढ़ें: Weather Alert: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश और ओलावृष्टि के साथ चलेंगी तेज हवाएं, IMD का ऑरेंज अलर्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel