Jamia Hamdard Cancel MBBS Seats: नीट यूजी का रिजल्ट आने के साथ ही MCC ने काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. लेकिन इस बीच जामिया हमदर्द के एक फैसले से मेडिकल के छात्रों को बड़ा झटका लगा. जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय ने साल 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए सभी 150 MBBS और 49 पीजी मेडिकल सीटों को वापस ले लिया है. खबरों की मानें तो मेडिकल संस्थान ‘हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (HIMSR)’ से जुड़ी आर्थिक गड़बड़ियों और प्रशासनिक विवादों के कारण यह फैसला लिया गया है.
Jamia Hamdard Cancel MBBS Seats: नियमों का पालन नहीं करने पर आई गड़बड़ी
HIMSR की स्थापना वर्ष 2012 में की गई थी. हाल ही में 6 जून को जामिया हमदर्द ने NMC (National Medical Counselling) को पत्र भेजा गया जिसमें बताया गया कि कुछ निजी हस्तक्षेप के कारण विश्वविद्यालय अब HIMSR के ऑनलाइन पोर्टल और प्रवेश प्रक्रिया पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा है. इसलिए विश्वविद्यालय ने MBBS और पीजी सीटों की मान्यता से खुद को अलग कर लिया.
Jamia Hamdard Cancel MBBS Seats: यूनिवर्सिटी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
इसी के साथ जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट में दायर याचिका में यूनिवर्सिटी ने कहा कि उनकी आधिकारिक वेबसाइट और एडमिशन डॉक्यूमेंट्स का तीसरे पार्टी द्वारा गलत इस्तेमाल किया गया है. हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के वकील और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की मौजूदगी में यह फैसला सुनाया कि फिलहाल HIMSR की कोई भी सीट काउंसलिंग के लिए शामिल नहीं की जाएगी.
MBBS College: मेडिकल की पढ़ाई के लिए चर्चित है जामिया
जामिया हमदर्द मेडिकल कॉलेज, दिल्ली भारत का एक डीम्ड विश्वविद्यालय है. यह देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. जामिया हमदर्द का इतिहास 1906 पुराना है. यहां दाखिला नीट स्कोर के आधार पर मिलता है. वर्ष 2023 में जामिया हमदर्द एमबीबीएस के लिए सामान्य श्रेणी के लिए नीट कटऑफ 59,571 था.
यह भी पढ़ें- AU UG Admission 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला! DU की तरह अब शुरू होगा 4 साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम