Jay Shah Salary in Hindi: जय शाह ‘जे अमिताभाई शाह’ क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में एक महत्वपूर्ण नाम बन चुके हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने हैं और भारत के 5वें व्यक्ति हैं जो इस पद पर पहुंचे. अपनी रणनीति और नेतृत्व के लिए प्रसिद्ध उन्होंने भारत और दुनिया भर में क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है. गुजरात से एक छोटे से लड़के से लेकर क्रिकेट प्रशासन में शीर्ष पद तक पहुंचने का उनका सफर मेहनत और समर्पण का उदाहरण है. आइए जानते हैं उनके शुरुआती जीवन, शिक्षा और करियर के बारे में.
जय शाह की शिक्षा (Jay Shah Education)
जे अमिताभाई शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को गुजरात, भारत में हुआ था. वह भारत के गृह मंत्री अमित शाह और सोनल शाह के बेटे हैं. जय ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गुजरात में की और फिर अहमदाबाद के निरमा विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की डिग्री प्राप्त की. इस शिक्षा ने उन्हें मजबूत कौशल और अनुशासन दिया, जो बाद में क्रिकेट प्रशासन में उनके काम आया.
जय शाह की सैलरी कितनी है? (Jay Shah Salary)
रिसर्च और रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जाता है कि बीसीसीआई की तरह आईसीसी में भी शीर्ष अधिकारियों की सैलरी निर्धारित नहीं होती. उन्हें विभिन्न एलाउंस और रिम्बर्समेंट के जरिए भुगतान मिलता है. आईसीसी इन भुगतानों के बारे में खुलकर जानकारी नहीं देता है लेकिन चेयरमैन को अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए एलाउंस दिया जाता है. इसलिए जय शाह के आईसीसी चेयरमैन के पद पर एलाउंस और रिम्बर्समेंट में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. हालांकि इससे पहले उन्हें बीसीसीआई के सचिव के रूप में यात्रा और रहने के भत्ते के अलावा इंटरनेशनल मीटिंग के लिए रोज करीब 84,000 रुपये मिलते थे.
जय शाह का करियर (Jay Shah Salary in Hindi)
क्रिकेट प्रशासन में जय शाह का करियर 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के कार्यकारी बोर्ड सदस्य के रूप में शुरू हुआ. 2013 तक वह गुजरात क्रिकेट काउंसिल (GCA) के संयुक्त सचिव बने और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 2015 में वह BCCI की वित्त और विपणन समितियों (marketing committees) से जुड़े.