23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jay Shah Salary: BCCI से ICC चेयरमैन तक…हैरान कर देगी जय शाह की सैलरी, जानें डिग्रियां

Jay Shah Salary: जय शाह की सैलरी बीसीसीआई से लेकर आईसीसी चेयरमैन तक काफी आकर्षक है. बीसीसीआई में फाइनेंस और विपणन समितियों (marketing committees) से जुड़े रहने के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद, उनकी सैलरी में बदलाव आया, हालांकि इसे लेकर ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं है.

Jay Shah Salary in Hindi: जय शाह ‘जे अमिताभाई शाह’ क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में एक महत्वपूर्ण नाम बन चुके हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने हैं और भारत के 5वें व्यक्ति हैं जो इस पद पर पहुंचे. अपनी रणनीति और नेतृत्व के लिए प्रसिद्ध उन्होंने भारत और दुनिया भर में क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है. गुजरात से एक छोटे से लड़के से लेकर क्रिकेट प्रशासन में शीर्ष पद तक पहुंचने का उनका सफर मेहनत और समर्पण का उदाहरण है. आइए जानते हैं उनके शुरुआती जीवन, शिक्षा और करियर के बारे में.

जय शाह की शिक्षा (Jay Shah Education)

जे अमिताभाई शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को गुजरात, भारत में हुआ था. वह भारत के गृह मंत्री अमित शाह और सोनल शाह के बेटे हैं. जय ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गुजरात में की और फिर अहमदाबाद के निरमा विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की डिग्री प्राप्त की. इस शिक्षा ने उन्हें मजबूत कौशल और अनुशासन दिया, जो बाद में क्रिकेट प्रशासन में उनके काम आया.

यह भी पढ़ें- Preity Zinta Education: मॉडलिंग से क्रिकेट टीम की मालकिन तक…34 अनाथ बच्चों को पढ़ाने वाली प्रीति जिंटा खुद कितनी पढ़ीं-लिखीं?

जय शाह की सैलरी कितनी है? (Jay Shah Salary)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जाता है कि बीसीसीआई की तरह आईसीसी में भी शीर्ष अधिकारियों की सैलरी निर्धारित नहीं होती. उन्हें विभिन्न एलाउंस और रिम्बर्समेंट के जरिए भुगतान मिलता है. आईसीसी इन भुगतानों के बारे में खुलकर जानकारी नहीं देता है लेकिन चेयरमैन को अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए एलाउंस दिया जाता है. इसलिए जय शाह के आईसीसी चेयरमैन के पद पर एलाउंस और रिम्बर्समेंट में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. हालांकि इससे पहले उन्हें बीसीसीआई के सचिव के रूप में यात्रा और रहने के भत्ते के अलावा इंटरनेशनल मीटिंग के लिए रोज करीब 84,000 रुपये मिलते थे.

जय शाह का करियर (Jay Shah Salary in Hindi)

क्रिकेट प्रशासन में जय शाह का करियर 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के कार्यकारी बोर्ड सदस्य के रूप में शुरू हुआ. 2013 तक वह गुजरात क्रिकेट काउंसिल (GCA) के संयुक्त सचिव बने और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 2015 में वह BCCI की वित्त और विपणन समितियों (marketing committees) से जुड़े.

यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah Education Qualification: कितना पढ़े-लिखे हैं ‘बूम-बूम बुमराह’? जहां पढ़ते थें, वहीं वाइस प्रिंसिपल थींं मां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel