24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE Mains Exam Result 2025: झारखंड के 4 छात्र टॉप 100 में, दो को मिले 100 परसेंटाइल

JEE Mains Exam Result 2025: झारखंड के 4 छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा में टॉप 100 में जगह बनायी है. इनमें से दो छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं. इसके अलावा राज्य के कई छात्रों ने इस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

रांची : एनटीए की ओर से जेईई मेन 2025 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें झारखंड के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस साल झारखंड के चार छात्रों ने टॉप 100 ऑल इंडिया रैंक में अपनी जगह बनायी है. रांची के मो अनस को एआइआर 17, गुमला के हर्ष झा को एआइआर 23, जमशेदपुर के आर्यन मिश्रा को एआइआर 40, हजारीबाग के यश कुमार को एआइआर 76 प्राप्त हुआ है. इसमें मो अनस और हर्ष झा ने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किये हैं.

हजारीबाग की शगुन साक्षी को 99.947 परसेंटाइल

आर्यन मिश्रा ने 99.999 परसेंटाइल और यश कुमार ने 99.997 परसेंटाइल प्राप्त किया है. छात्राओं में हजारीबाग की शगुन साक्षी को 99.947 परसेंटाइल के साथ एआइआर 941 मिला है. इसके अलावा भी कई स्टूडेंट्स जेईई मेन की परीक्षा में बेहतरीन रैंक और परसेंटाइल प्राप्त कर टॉपर लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि एनटीए की ओर से जारी की गयी सूचना के अनुसार जमशेदपुर के आर्यन मिश्रा 99.999 परसेंटाइल के साथ स्टेट टॉपर हैं.

Also Read: JEE Mains की परीक्षा में लगातार बेहतर हो रहा है ST/SC विद्यार्थियों का प्रदर्शन, EWS का कटऑफ घटा

झारखंड के इन छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल

देशभर के 24 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं. इसमें दो ऐसे स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिनकी दसवीं तक की पढ़ाई झारखंड में हुई है और वे झारखंड के रहने वाले हैं. इनमें रांची के मो अनस व हर्ष झा शामिल हैं. मो अनस राजस्थान व हर्ष दिल्ली से बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसके कारण प्रावधान के अनुरूप वे क्रमश राजस्थान और दिल्ली के स्टेट टॉपरों में शामिल हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel