JSSC: झारखंड में सहायक आचार्य (गणित एवं विज्ञान) के 5008 पदों पर नियुक्ति हेतु हुई परीक्षा का परिणाम सामने आ चुका है, लेकिन आरक्षित वर्ग के लिए यह परिणाम निराशाजनक रहा. गैर पारा श्रेणी में कुल 2504 पदों में से 1170 पद अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षित थे. लेकिन इनमें से मात्र 219 अभ्यर्थी ही सफल हो सके हैं। यानी लगभग 72% सीटें रिक्त रह गई हैं.
परीक्षा में सिर्फ झारखंड के निवासी अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे और न्यूनतम योग्यता अंक एसटी के लिए 32% तथा ईडब्ल्यूएस के लिए 40% तय था. परीक्षा कुल 380 अंकों की हुई थी. निर्धारित कटऑफ को पूरा नहीं कर पाने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट से बाहर हो गए.
एसटी के 622 पदों पर मात्र 102 सफल
एसटी वर्ग के लिए कुल 622 सीटें थीं, जिनमें से सिर्फ 102 पदों पर अभ्यर्थी चयनित हुए. इसी प्रकार एससी वर्ग की 303 सीटों में 42 पर ही अभ्यर्थी चयनित हो सके. ईडब्ल्यूएस की 245 सीटों में मात्र 75 पर चयन हुआ. कई जिलों में एक भी अभ्यर्थी सफल नहीं हुआ, जैसे—देवघर, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, जामताड़ा, गढ़वा आदि. केवल चार जिलों में ही 10 से अधिक सफल अभ्यर्थी हैं.
आयोग करेगा पुनः मूल्यांकन
जेएसएससी ने फिलहाल नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर चल रही न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार आगे संशोधन की संभावना जताई है. लंबे समय से राज्य में JTET नहीं होने से योग्य अभ्यर्थियों की संख्या भी सीमित रही है.
Also Read: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज
Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन