22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rojgar Mela: बिहार के इस शहर में होगा रोजगार मेले का आयोजन, इन खास लोगों को मिलेगी नौकरी

Bihar Rojgar Mela: बिहार के मोतिहारी में रोजगार मेला 2025 आयोजित किया जा रहा है, यहां देखें इससे जुड़ी सारी जानकारियां.

Rojgar Mela: बिहार के पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी का शानदार अवसर आया है. रक्षा मंत्रालय 7 मार्च 2025 को मोतिहारी में विशेष रूप से एक्स-सर्विसमैन के लिए रोजगार मेला आयोजित कर रहा है. यह आयोजन उन पूर्व सैनिकों के लिए लाभदायक होगा जो सेवा के बाद अच्छी नौकरी की तलाश में हैं. इस जॉब फेयर का आयोजन रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय और भारतीय सेना द्वारा किया जा रहा है. इच्छुक भूतपूर्व सैनिक बिना किसी परेशानी के इस मेले में भाग ले सकते हैं.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण की सुविधा आयोजन स्थल पर ही उपलब्ध होगी, जिसके बाद इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जो कंपनियां इस मेले में भाग लेकर एक्स-सर्विसमैन को नौकरी देना चाहती हैं, वे पुनर्वास महानिदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट dgrindia.gov.in पर जाकर अपना स्टॉल बुक कर सकती हैं.

समय और स्थान

रोजगार मेला 2025 का आयोजन 7 मार्च 2025 को बिहार के मोतिहारी में किया जाएगा. यह मेला पूर्व सैनिकों को नौकरी के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय और भारतीय सेना द्वारा आयोजित किया जा रहा है. योग्य उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर नौकरियां प्रदान की जाएंगी.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel