26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: बिहार में 12वीं पास के लिए बंपर बहाली, 15000 पदों के लिए तुरंत कर लें अप्लाई

Sarkari Naukri: अगर आप बिहार से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है, 15000 पदों पर होमगार्ड की वैकेंसी निकाली गई है, यहां देखें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स.

Sarkari Naukri: बिहार में होमगार्ड भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है, जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं वैसे उम्मीदवारों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है. आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है, इसलिए समय रहते फॉर्म भरना आवश्यक है. ध्यान देने वाली बात यह है कि अभ्यर्थी केवल अपने जिले की वैकेंसी के लिए ही आवेदन कर सकते हैं, अन्य जिलों के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते. आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट अप्लाई किया जा सकता है.

क्या है योग्यता ?

जो उम्मीदवार 12वीं पास हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि उन्होंने अपनी 12वीं की परीक्षा 1 जनवरी 2025 तक सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली हो. यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जो सरकारी सेवा में शामिल होना चाहते हैं. आयु सीमा की बात करें तो सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

किस जिले में कितनी वैकेंसी ?

जिलापदों की संख्या
पटना1479
नालंदा812
भोजपुर511
रोहतास559
बक्सर312
कैमूर/भभुआ241
गया909
नवादा361
बेतिया311
दरभंगा741
समस्तीपुर731
मधुबनी607
पूर्णियां280
कटिहार484
अररिया122
किशनगंज280
सहरसा74
मोतिहारी474
भागलपुर666
बांका294
नवगछिया0
मुंगेर171
जमुई257
लखीसराय123
शेखपुरा192
खगड़िया111
सुपौल144
मधेपुरा193
जहानाबाद317
औरंगाबाद217
मुजफ्फरपुर296
सीतामढ़ी439
शिवहर78
छपरा690
सिवान231
गोपालगंज395
बेगूसराय422

कैसे होगा सिलेक्शन ?

बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. इस भर्ती प्रक्रिया में चयन पूरी तरह से फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के आधार पर किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता, सहनशक्ति और फिटनेस का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक जैसी विभिन्न शारीरिक गतिविधियाँ शामिल हो सकती हैं. अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे इस टेस्ट के लिए शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार हों, क्योंकि अंतिम चयन केवल उन्हीं उम्मीदवारों का होगा, जो फिजिकल टेस्ट में सफल प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा, चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी, जिसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. इसलिए, उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों को पहले से तैयार रखना चाहिए ताकि आवेदन प्रक्रिया और भर्ती के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो.

महिलाओं को मिलेगा विशेष आरक्षण ?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 15,000 पदों को भरा जाएगा. इसमें महिलाओं के लिए 35% आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत 5,094 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा, थर्ड जेंडर को भी इस भर्ती में अवसर प्रदान किया गया है, जिससे यह प्रक्रिया अधिक समावेशी बन सके.

Also Read: Success Story: आरा के यूनिवर्सिटी में मिसेज इंडिया प्रोफेसर, डॉ रोहिणी पढ़ाएंगी ये सब्जेक्ट

Also Read: Success Story: बिहार के इस ‘सुपर कॉप’ को कभी आया था आत्महत्या का ख्याल! पढ़िए खाकी वेबसीरीज के असली IPS की कहानी

Also Read: Dream 11 CEO Education: लोगों को करोड़ों जिताने वाले ड्रीम 11 के सीईओ हर्ष जैन, रखते हैं ये डिग्रियां

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel