23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC Success Story: पिता नहीं रहे, घर की जमीन बिकी, लेकिन दादी की जिद ने बना दिया अफसर, JPSC में अंकित ने हासिल की 19वीं रैंक

JPSC Success Story: अंकित राज ने अपने जीवन की तमाम मुश्किलों को मात देते हुए JPSC 2023 में पहले प्रयास में 19वीं रैंक हासिल की. पिता के साये के बिना, दादी की प्रेरणा, ट्यूशन से पढ़ाई और लॉकडाउन में सेल्फ स्टडी से मिली ये शानदार सफलता लाखों युवाओं के लिए मिसाल है.

JPSC Success Story: “जिनके हौसले बुलंद होते हैं, उनकी किस्मत भी उनके आगे झुक जाती है.” कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के भेलवाटांड गांव के रहने वाले अंकित राज ने, जिन्होंने पहले ही प्रयास में JPSC 2023 में 19वीं रैंक लाकर न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया. यह सफलता सिर्फ एक परीक्षा की नहीं, बल्कि सालों की तपस्या, त्याग और अनुशासन की जीत है.

दादी की जिद बनी हौसले की ताकत

अंकित के जीवन में संघर्ष बचपन से ही शुरू हो गया था. वर्ष 2001 में ही उनके पिता का देहांत हो गया. मां सुमित्रा देवी, बड़ी मां सीता देवी और बड़े पापा त्रिवेणी मोदी ने उनका पालन-पोषण किया. दादी फुलवंती देवी हमेशा चाहती थीं कि अंकित पढ़-लिखकर बड़ा अफसर बने. दादी की वही जिद उनके लिए आजीवन प्रेरणा बनी.

2018 में दादी और बड़े पापा के निधन ने उन्हें भीतर से तोड़ दिया, लेकिन उन्होंने खुद को मजबूत किया और पढ़ाई में जुटे रहे.

ट्यूशन पढ़ाकर और जमीन बेचकर पूरी की पढ़ाई

अंकित ने शुरुआती पढ़ाई जयनगर और तिलैया से की, फिर 10वीं भेलवाटांड से 85% अंकों के साथ पास की. 12वीं साइंस कॉलेज हजारीबाग से 87.6% अंकों के साथ पूरी की और राज्य में टॉप-10 में स्थान पाया. स्नातक उन्होंने सेंट कोलंबस कॉलेज, हजारीबाग से फिजिक्स ऑनर्स में 8.3 CGPA से किया और फिर विनोबा भावे विश्वविद्यालय से M.Sc. में 7.8 CGPA हासिल किया. पढ़ाई के साथ वे होम ट्यूशन भी देते थे, जिससे घर का खर्च और अपनी पढ़ाई का खर्च निकलता था.

लॉकडाउन बना वरदान, ऑनलाइन से की तैयारी

कोरोना काल में घर लौटकर उन्होंने YouTube और फ्री ऑनलाइन संसाधनों की मदद से पढ़ाई की. इंटरनेट मीडिया से दूरी, मोबाइल में टाइमर लगाकर सीमित उपयोग और मां को हर दिन की रिपोर्ट देना उनकी दिनचर्या का हिस्सा था. हर दिन वे 8 घंटे की पढ़ाई करते थे और परीक्षा के तीन महीने पहले सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर हो गए.

अंकित का युवाओं को संदेश

“खुद पर भरोसा रखो और मेहनत से कभी मत भागो. हर दिन रूटीन बनाकर पढ़ाई करो और मोबाइल का सीमित, सकारात्मक इस्तेमाल करो. मेहनत कभी बेकार नहीं जाती.”

यह भी पढ़ें: JPSC Result: सरकारी स्कूल से पढ़ाई, मां ने की मजदूरी, पहले ही प्रयास में गरीब के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा

यह भी पढ़ें: JPSC Topper Success Story: 1-2 नहीं, 9 साल का इंतजार, धनबाद के लाल को JPSC में रैंक 1

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel