24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC Success Story: ऑफिस से लौटकर की पढ़ाई, AG ऑफिस की ऑडिटर कुमारी स्वाति बनीं JPSC टॉपर

JPSC Success Story: बेरमो की कुमारी स्वाति ने JPSC परीक्षा में 127वीं रैंक हासिल कर शिक्षा सेवा में चयन पाया है. फुसरो की इस बेटी ने नौकरी के साथ तैयारी कर सफलता पाई. उन्होंने पूरे इलाके का नाम रोशन किया और युवाओं के लिए मिसाल बन गईं.

JPSC Success Story: जब जुनून हो कुछ कर दिखाने का और इरादे अडिग हों, तो रास्ते खुद बनते जाते हैं. फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली गेट रेलवे कॉलोनी की रहने वाली कुमारी स्वाति ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा में 127वीं रैंक प्राप्त कर पूरे बेरमो और बोकारो जिले को गौरवान्वित किया है.

शिक्षक की बेटी, जिसने नौकरी के साथ जंग जीती

स्वाति के पिता अजय कुमार कुंवर, मध्य विद्यालय करगली बाजार में शिक्षक हैं. एक शिक्षक की बेटी होने के नाते स्वाति के जीवन में शिक्षा की अहमियत शुरू से रही. वर्तमान में वे AG Office, रांची में ऑडिटर के पद पर कार्यरत थीं, और वहीं रहते हुए उन्होंने JPSC की तैयारी की.

ऑफिस की नौकरी और तैयारी साथ-साथ

स्वाति बताती हैं कि नौकरी के साथ पढ़ाई करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने समय का बेहतर प्रबंधन किया. ऑफिस से लौटने के बाद वो रोजाना 5-6 घंटे की पढ़ाई करती थीं और छुट्टियों में पूरा समय तैयारी में लगाती थीं. उन्होंने ठान लिया था कि कुछ बड़ा करना है.

अब बनेंगी शिक्षा सेवा की अधिकारी

JPSC परीक्षा में 127वीं रैंक हासिल करने के बाद अब स्वाति का चयन झारखंड शिक्षा सेवा में हुआ है. वे अब एक शिक्षा अधिकारी के रूप में काम करेंगी और बच्चों को बेहतर भविष्य देने के मिशन से जुड़ेंगी.

यह भी पढ़ें: JPSC Result: सरकारी स्कूल से पढ़ाई, मां ने की मजदूरी, पहले ही प्रयास में गरीब के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा

यह भी पढ़ें: JPSC Topper Success Story: 1-2 नहीं, 9 साल का इंतजार, धनबाद के लाल को JPSC में रैंक 1

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel