27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC Topper Success Story: 1-2 नहीं, 9 साल का इंतजार, धनबाद के लाल को JPSC में रैंक 1

JPSC Topper Success Story: धनबाद के आशीष अक्षत ने JPSC 2023 परीक्षा में टॉप कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है. सिविल इंजीनियरिंग के छात्र रह चुके आशीष ने Blinkit और Tata 1mg जैसी कंपनियों में काम करने के बाद प्रशासनिक सेवा की राह चुनी. जानें उनकी सफलता की कहानी.

JPSC Topper Success Story: “सपने वो नहीं जो सोते वक्त आएं, सपने वो हैं जो नींद ही नहीं आने दें…” इस बात को सच कर दिखाया है झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) 2023 परीक्षा में टॉप करने वाले आशीष अक्षत ने. धनबाद के निवासी आशीष का सफर प्रेरणादायक है, एक ऐसा युवा जिसने प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हुए भी अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ा और अंत में राज्य प्रशासनिक सेवा में सबसे ऊपर पहुंच गया.

शैक्षणिक पृष्ठभूमि

आशीष अक्षत की प्रारंभिक शिक्षा धनबाद स्थित De Nobili School, CMRI से हुई. उन्होंने वर्ष 2009 में 10वीं कक्षा की परीक्षा में 89% अंक प्राप्त किए और फिर 2011 में 12वीं साइंस स्ट्रीम से 76.6% अंकों के साथ उत्तीर्ण की. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए आशीष ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (B.Tech) किया, जहां से उन्होंने वर्ष 2016 में 78.8% अंकों के साथ डिग्री प्राप्त की. उनकी यह शैक्षणिक पृष्ठभूमि न केवल मजबूत रही, बल्कि आगे चलकर प्रशासनिक सेवा की तैयारी में भी उनके लिए नींव का कार्य किया.

प्रोफेशनल जर्नी

आशीष ने Blinkit में Assistant Manager के पद पर काम किया और वर्तमान में TATA 1mg में कार्यरत हैं. निजी क्षेत्र में अच्छा पैकेज और करियर होते हुए भी उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी जारी रखी.

परिवार का साथ

उनके पिता सुबोध कुमार श्रीवास्तव हैं. भाई अभिषेक भी इस बार JPSC इंटरव्यू में शामिल हुए थे, हालांकि चयन नहीं हो सका. आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, अनुशासन और लगातार प्रयास को दिया.

JPSC टॉपर बनने का जुनून

नौकरी के साथ-साथ आशीष ने कठिन परिश्रम और सही रणनीति से JPSC की तैयारी की. बिना किसी विशेष कोचिंग के उन्होंने टॉप कर यह साबित कर दिया कि संकल्प और समर्पण हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं.

आज आशीष उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं जो नौकरी और तैयारी के बीच तालमेल बैठा पाने में संघर्ष कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: JPSC Toppers List: झारखंड सिविल सर्विस में 342 पास, आशीष अक्षत को रैंक 1, टॉप 10 में दो लड़कियां, देखें टॉपर्स लिस्ट

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel