JSSC Teacher Salary 2025 in Hindi: झारखंड में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका आया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 1373 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक उम्मीदवार 27 जून 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. (Jharkhand Teacher Recruitment 2025 in Hindi)
JSSC Teacher Salary 2025 in Hindi: वेतनमान की जानकारी
झारखंड माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा. इन पदों पर वेतन स्तर-6 लागू होगा, जिसमें मासिक वेतन 35,400 से 1,12,400 तक होगा. इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे, जैसे , महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), भविष्य निधि (PF), पेंशन और चिकित्सा सुविधा आदि. (JSSC Secondary Teacher Pay Scale in Hindi)
पात्रता और शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और BEd या समकक्ष शिक्षण योग्यता होना अनिवार्य है. साथ ही, उम्मीदवारों को झारखंड राज्य के अनुसार टीईटी (Teacher Eligibility Test) पास करना भी जरूरी होगा.
पढ़ें: Success Story: एक्ट्रेस से बनीं मंत्रालय में अधिकारी, तुशांगी गुप्ता की ऊंची उड़ान
चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित किया जाएगा. चयन के बाद उन्हें माध्यमिक शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाएगा, जहां वेतन और अन्य सुविधाएं राज्य सरकार के नियमानुसार मिलेंगी.
जरूरी दस्तावेज
- ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपने ये दस्तावेज तैयार रखने होंगे:
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार, पैन आदि)
इन सभी दस्तावेजों को स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा.
नोट: इस लेख में दी गई जानकारी सरकारी भर्ती अधिसूचना और संबंधित स्रोतों पर आधारित है. कृपया आवेदन करने से पहले JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर विस्तृत विज्ञापन और दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें.