24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khan Sir Education: पटना के ‘सुपरहिट गुरुजी’ कितना पढ़े-लिखे हैं? देखें खान सर की एजुकेशन जर्नी

Khan Sir Education in Hindi: खान सर प्रसिद्ध शिक्षक हैं. उन्होंने 10वीं अंग्रेजी माध्यम और 12वीं हिंदी माध्यम से पूरी की. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और भूगोल में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की. उनकी शिक्षा यात्रा संघर्षों से भरी लेकिन प्रेरणादायक रही है.

Khan Sir Education Qualification in Hindi: बिहार के पटना के सुपरहिट गुरुजी यानि खान सर को भारत में बहुत से छात्र अपना आइडल मानते हैं. उनका नाम फैजल खान है और उन्हें देशभर में ‘खान सर’ (Khan Sir) के नाम से जाना जाता है. वह भारत के सबसे चर्चित और प्रेरणादायक शिक्षकों में से एक हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच वे अपनी सरल और व्यावहारिक शिक्षण शैली के लिए जाने जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि इस प्रतिभा के साथ ही उनकी एकेडमिक जर्नी कैसी है, अगर नहीं तो पटना वाले खान सर की शिक्षा (Khan Sir Education) और उनके बारे में यहां विस्तार से जानें.

खान सर की शिक्षा (Khan Sir Education in Hindi)

रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, खान सर ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित परमार मिशन स्कूल से की थी. बचपन से ही उनका सपना भारतीय सेना में जाने का था. आठवीं कक्षा के बाद उन्होंने सैनिक स्कूल की परीक्षा भी दी, लेकिन चयन नहीं हो पाया. इसके बाद उन्होंने पॉलिटेक्निक में जाने की कोशिश की लेकिन उसमें भी उन्हें सफलता नहीं मिली. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखी. उन्होंने 10वीं की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम से की जबकि 12वीं की पढ़ाई हिंदी माध्यम के स्कूल से पूरी की. बाद में उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से साइंस (विज्ञान) में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्रियां हासिल कीं. इसके अलावा उन्होंने भूगोल (Geography) विषय में भी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें- Rakhaldas Banerjee Jayanti in Hindi 2025: मोहनजोदड़ो के खोजकर्ता…राखालदास बनर्जी कौन थे?

करंट अफेयर्स व सामान्य ज्ञान पढ़ाते हैं खान सर (Khan Sir Education Qualification in Hindi)

खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम का उनका यूट्यूब चैनल शिक्षा जगत में एक मजबूत पहचान बना चुका है, जहां वे करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, गणित और सामाजिक विषयों पर आधारित वीडियो प्रस्तुत करते हैं. इस चैनल पर सैकड़ों वीडियो छात्रों की मदद के लिए उपलब्ध हैं. ऑनलाइन पढ़ाने के साथ-साथ खान सर पटना में एक कोचिंग संस्थान भी संचालित करते हैं, जहां वे हजारों छात्रों को सरकारी नौकरियों की तैयारी में मार्गदर्शन देते हैं. आज वे अपनी मेहनत और लगन की बदौलत लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें-UGC Chairman: यूजीसी के अस्थाई अध्यक्ष बने विनीत जोशी…यहां से की है पढ़ाई, NTA और CBSE के भी रह चुके हैं चेयनमैन

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel