Khan Sir Trending: अगर आप स्टूडेंट्स हैं तो आपने पटना वाले खान सर (Khan Sir) का नाम जरूर सुना होगा. खान सर ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों पर अपनी अलग छाप छोड़ी है. फिलहाल अभी वह अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं लेकिन हमेशा अपने पढ़ाने की स्टाइटल (Teaching Style) के लिए जाने जाते हैं. उनकी फैन फाॅलोइंग भी इसे दर्शाती है. अगर आप खान सर का पढ़ाने का स्टाइल जानेंगे तो आप भी उनके फैन हो जाएंगे. इसलिए इस लेख में आप पटना वाले खान सर (Khan Sir in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे.
Khan Sir क्यों हैं UPSC स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट?
अगर आपने खान सर को पढ़ाते देखा या सुना है तो फिर आप उन्हें अच्छा टीचर मानते होंगे. बहुत बार यह देखा जाता है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई के दौरान खान सर किसी भी टाॅपिक को गहराई से समझाते हैं. खान सर अंग्रेजी या कठिन हिंदी की जगह आम बोलचाल की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. वे हर कठिन टॉपिक को इतने सरल उदाहरणों के साथ समझाते हैं कि कोई भी छात्र आसानी से उसे याद रख सकता है.
यह भी पढ़ें- Essay on World Environment Day 2025: विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध ऐसे लिखें छात्र
करेंट अफेयर्स में है महारत (Khan Sir Trending)
चायवाले, सब्जीवाले या गांव की घटनाएं जैसे छोटे-छोटे उदाहरणों के जरिए वे बड़े-बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को समझाते हैं. इससे छात्र टॉपिक को सिर्फ रटते नहीं, बल्कि समझते हैं. खान सर करेंट अफेयर्स को शानदार तरीके से कवर करते हैं, जो UPSC की तैयारी में सबसे महत्वपूर्ण होता है. उनके एनालिसिस फैक्ट्स और लॉजिक पर आधारित होते हैं. उनके वीडियो यूट्यूब पर मुफ्त उपलब्ध होते हैं. खान सर पढ़ाई के साथ-साथ देशभक्ति, मेहनत और संघर्ष की प्रेरणा भी देते हैं.
यह भी पढ़ें-Latest AI Courses: B.Tech से लेकर Certificate तक, हर स्टूडेंट के लिए है AI कोर्स, मिलती है अच्छी सैलरी
खान सर के बारे में (Khan Sir UPSC Teacher)
खान सर का असली नाम फैजल खान माना जाता है और आज देशभर के लाखों UPSC स्टूडेंट्स के बीच एक बड़ा नाम बन चुके हैं. वे पटना (बिहार) से अपने यूट्यूब चैनल “Khan GS Research Centre” के माध्यम से सामान्य अध्ययन (General Studies) और करेंट अफेयर्स की तैयारी करवाते हैं. खान सर की खास बात यह है कि वे जटिल विषयों को बेहद सरल, रोचक और देसी अंदाज़ में समझाते हैं, जिससे UPSC जैसे कठिन एग्जाम की तैयारी करना छात्रों को आसान लगता है.
नोट- खान सर की टीचिंग स्टाइल और उनके पढ़ाने के तरीके के बारे में जानकारी रिपोर्ट्स और वीडियो के आधार पर दी गई है. खान सर के बारे में अधिक जानने के लिए कैंडिडेट्स उनके यूट्यूब चैनल पर पढ़ाने का तरीका देख सकते हैं.