24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए जल्द करें अप्लाई, जानें कितनी है क्लास 1 की फीस

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन में आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो गई थी जो भी अभिभावक इस स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते है वो जल्द करा लें ध्यान रहे इसकी अंतिम तिथि 21मार्च 2025 तक ही निर्धारित है

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आज शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 के लिए प्रवेश से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो भी अभिभावक अपने बच्चे का इस स्कूल में दाखिला कराना चाहते हैं, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि कक्षा 1 में प्रवेश के लिए 2025 पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए कि अंतिम तिथि के दो दिन बाद आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें.साथ ही आपको बता दें कि यहां आवेदन  प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नहीं बल्कि ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आयोजित की जाती है .

कैसे करें आवेदन?

अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय संगठन में कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों पालन करें.

चरण 1: अभिभावक सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं .

चरण 2: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें .

चरण 3:आवेदन पत्र भरें और साथ ही मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.

चरण 4: फीस  का भुगतान करें.

चरण 5: भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

एडमिशन फीस ?

केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्रवेश के लिए आवेदन करने पर अभिभावकों को फीस का भुगतान करना होगा. कक्षा 1 के लिए एडमिशन फीस मात्र 25 रुपए है. अभिभावक जल्द ही अपने बच्चे का आवेदन कर सकते हैं.

क्लासशीर्षकफीस
1एंट्रेंस फीस25
2एंट्रेंस फीस100
3(a)कक्षा 9 और 10 (लड़का)
3(b)कक्षा 11 और 12 वाणिज्य और मानविकी लड़का300
3(c)कक्षा 11 और 12 (लड़का)400
4(a)वार्डो पर तृतीय श्रेणी100
4(b)कंप्यूटर विज्ञान फीस कक्षा 11 और 12 में वैकल्पिक विषयों के लिए150
5कक्षा 1 से 12 तक विद्यालय विकास निधि प्रति माह500

Also Read: Best MBA College: टॉप प्लेसमेंट के लिए मशहूर है झारखंड का ये कॉलेज, छात्रों को मिली Google, Microsoft में जॉब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel