Lekhpal Salary: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच लेखपाल का पद काफी लोकप्रिय है. गांव से लेकर तहसील तक इस पद की जिम्मेदारी न सिर्फ जमीन-जायदाद से जुड़ी होती है, बल्कि यह आम लोगों के सरकारी कामकाज से भी सीधे जुड़ा होता है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि लेखपाल को कितनी सैलरी मिलती है और भविष्य में 8वें वेतन आयोग से इसमें क्या बदलाव आ सकता है?
लेखपाल का काम क्या होता है?
लेखपाल भारत के राजस्व विभाग का एक महत्वपूर्ण पद है. यह पद ज्यादातर ग्राम और कस्बा स्तर पर होता है. इनका मुख्य काम होता है:
- जमीन का रिकॉर्ड अपडेट करना
- खसरा-नक्शा तैयार करना
- सरकारी योजनाओं के लिए जमीन की पहचान
- राजस्व संग्रहण से जुड़े कार्यों में भागीदारी
अब कितनी मिलती है सैलरी?
फिलहाल लेखपाल को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जा रही है.
- बेसिक पे: 21,700 रुपए प्रति माह
- इसके साथ DA, HRA, TA और अन्य भत्ते मिलकर इन-हैंड सैलरी करीब 30,000 रुपए से 35,000 रुपए हो जाती है.
- अनुभव और पोस्टिंग क्षेत्र के आधार पर यह राशि थोड़ा कम-ज्यादा हो सकती है.
8वां वेतन आयोग: क्या हो सकता है बदलाव?
अगर 8वां वेतन आयोग 2026 से लागू होता है और सरकार फिटमेंट फैक्टर 2.5x या उससे अधिक तय करती है, तो लेखपाल की बेसिक सैलरी 21,700 रुपए से बढ़कर 54,000 रुपए –57,000 रुपए तक हो सकती है. इसका असर अन्य भत्तों और पेंशन, पीएफ जैसे लाभों पर भी पड़ेगा. अनुमान के मुताबिक, कुल सैलरी में 25% से 35% तक का इजाफा हो सकता है.
Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी
Also Read: Success Story: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!