Maharashtra Board SSC 10th Result 2025 OUT Soon: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं कक्षा (SSC) के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है. परीक्षा का परिणाम 13 मई 2025 को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. छात्र रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sscresult.mahahsscboard.in और sscresult.mkcl.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
रिजल्ट के बाद मार्कशीट (Maharashtra Board SSC 10th Result 2025)
रिजल्ट जारी होते ही छात्र वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट देख सकेंगे. बेहतर सुविधा के लिए छात्र वेबसाइट पर पहले से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ताकि रिजल्ट के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च 2025 के बीच हुई थी. इस परीक्षा के लिए पूरे महाराष्ट्र से 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Board Result 2025 Out Soon: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस दिन, rajresults.nic.in पर करें चेक
Maharashtra Board SSC 10th Result 2025: कैसे चेक करें?
Maharashtra Board SSC 10th Result 2025: कैसे चेक करें के बारे में यहां बताया जा रहा है-
- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sscresult.mahahsscboard.in पर जाएं
- होमपेज पर दिए गए “SSC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी
- अपनी मार्कशीट को ध्यान से देखें और चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.
ऐसे हुआ था परीक्षा का आयोजन (Maharashtra Board SSC 10th Result 2025)
परीक्षा कुल 9 डिवीजनों मुंबई, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर, अमरावती, कोल्हापुर, कोंकण में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी.
यह भी पढ़ें- CBSE 10th-12th Result 2025 Update: रिजल्ट से पहले सीबीएसई ने छात्रों को दिया ये एक्सेस, बस करना होगा ये काम