27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra HSC Board 2025: महाराष्ट्र सरकार ने नकल रोकने के लिए लागू किए सख्त नियम

Maharashtra HSC board 2025: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नें 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं.

Maharashtra HSC board 2025: महाराष्ट्र राज्य मध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार बीते दिन मंगलवार को कक्षा 12वीं की HSC परीक्षा पहले दिन ही 42 मामले सामने आए जो बेहद चौंका देने वाले हैं. इसी को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को अधिकारियों से सभी परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन और वीडियो कैमरों के जरिए कड़ी नजर रखने को कहा और साथ ही यह निर्देश दिया कि अगर इस परीक्षा में नकल कर रहे विद्यार्थियों के साथ किसी भी स्कूल कर्मचारी और शिक्षकों की  किसी भी तरह की मिली भगत रही तो उन्हें स्कूल से फौरन निष्काशित कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी होगी.

नकल करने के 42 मामले आए सामने

बीते दिन मंगलवार को एचएससी की परीक्षा निर्धारित थी जिसमें नकल करने के 42 मामले सामने आए. 3,000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 15 लाख से अधिक विद्यार्थी अंग्रेजी के प्रथम परीक्षा में शामिल हुए. नकल कर रहे विद्यार्थियों की बात करें तो महाराष्ट्र में 42 मामलों दर्ज हुए जिनमें से 26 मामला छत्रपति संभाजीनगर, आठ मामले पुणे, तीन मामले नासिक और दो अमरावती, दो नागपुर और साथ ही एक मामला लातूर का सामने आया है. बात करें मुंबई , कोंकण, कोल्हापुर जैसे जगहों की तो इन इलाकों में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. इसी बीच एक और मामला सामने आया  है जो पुणे का है, पुणे के नरहे इलाका का है जिसमें एक परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे एक छात्र ने दूसरी मंजिल से कूदने की भी कोशिश की थी. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं.

जानिए कितने केंद्रों में होंगी 12 वीं की परीक्षा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 12वीं  की  परीक्षा के लिए राज्य में 3,373 केंद्र बनाए है , जिसमे परीक्षा 18 मार्च  तक चलेंगी . मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह भी  सुनिश्चित किया है कि अन्य व्यक्ति जो परीक्षा नहीं लिख रहें उन्हें परीक्षा केंद्र से 100 मीटर के दायरे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, यही नहीं किसी भी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में ऐसी कोई भी सामान लाने की अनुमति नहीं है, जिससे कि परीक्षा में नकल होने की गुंजाइश हो .

अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए सभी जिम्मेदारी जिला कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास संयुक्त कर दी है,साथ ही उन्होंने कहा कि इसी तरह जितने भी शहरी क्षेत्र है उन क्षेत्रों में नगर निगम और पुलिस आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई है साथ ही महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिला कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों से बातचीत के द्वारा परीक्षा की तैयारियों के बारे में भी पूछताछ की और साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी जिला कलेक्टर को विशेष ग्रुप बनाने होंगे जो परीक्षा केंद्रों में समय से एक घंटा पूर्व पहुंच कर उत्तर पुस्तिका को संरक्षक के पास जबतक जमा न हो जाए उसका इंतजार करें.

इन्पुट- कशफ आरा

Also Read: PM-AJAY Scheme: क्या है पीएम अजय योजना, किस समुदाय के लोग उठा सकते हैं लाभ, यहां जानें

Also Read: RRB ALP Result 2024: जल्द जारी हो सकता है असिस्टेंट लोको पायलट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel