MBSE HSLC 10th Result 2025 Out: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) ने 10वीं कक्षा की हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार कुल 76.68% छात्र पास हुए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जाकर देख सकते हैं.
कितने स्टूडेंट्स हुए पास? (MBSE HSLC 10th Result 2025 Out)
इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 19,303 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 18,946 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए और 14,527 छात्र पास हुए. परीक्षा 19 फरवरी से 13 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: 4 मई को नीट यूजी…सेंटर बढ़े, सिक्योरिटी टाइट! छात्रों के लिए परीक्षा से पहले बड़ा अपडेट
पिछले साल के मुकाबले कैसा रहा रिजल्ट? (MBSE HSLC 10th Result 2025 Out)
पिछले साल यानी 2024 में पास प्रतिशत 73.37% था. तब 18,561 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 13,618 पास हुए थे. डिस्टिंक्शन पाने वाले छात्रों की संख्या 1,332 थी और 3,801 छात्रों को फर्स्ट डिविजन मिला था.
MBSE HSLC 10th Result 2025 Out ऐसे करें रिजल्ट चेक
- मिजोरम बोर्ड की वेबसाइट mbse.edu.in या mbseonline.com पर जाएं
- “HSLC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर और स्कूल कोड भरकर सबमिट करें
- आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी
- उसे डाउनलोड और सेव कर लें.
कब और कैसे मिलेगी मार्कशीट? (MBSE HSLC 10th Result 2025 Out)
रिजल्ट देखने के कुछ दिन बाद छात्र अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. मिजोरम बोर्ड नंबरों को ग्रेड पॉइंट में बदलकर रिजल्ट देता है. जैसे-जैसे अंक कम होते हैं, ग्रेड पॉइंट भी कम होते जाते हैं.
यह भी पढ़ें- NEET UG Admit Card 2025: नीट का एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड, एग्जाम से पहले जान लें ये नियम